'वो' के चक्‍कर में गई एक और पति की जान! रेखा-पिंटू की लव स्‍टोरी, शौहर को चाय में दे दिया जहर, फिर...

पति-पत्नी और वो के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब प्यार के चलते महिलाएं अपने पति की जान ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली से आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की चाय में जहर मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 April 2025 1:40 PM IST

यकीनन अब प्यार जान की बाजी बन चुका है, क्योंकि अब लोग प्यार के चलते लोगों की जान लेते वक्त दो पल के लिए नहीं सोचता है. आजकल एक्सट्रा मैरिटल अफेयर इतने आम हो गए हैं कि रिश्तों पर से भरोसा उठ गया है. सास- दामाद के साथ भाग जा रही है, तो दूसरी ओर पत्नियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए पति के जान लेने से बिल्कुल भी नहीं हिचक रही हैं.

अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. जहां एक 25 साल की लड़की ने अपने प्रेमी पिंटू संग मिलकर अपने पति केहर पाल सिंह को मारने का प्लान बनाया, ताकि दोनों साथ रह सकें.

16 साल पहले हुई थी शादी

रेखा की शादी केहर से 16 साल पहले हुई थी. इस शादी के दोनों के चार बच्चे हैं. जहां रेखा मेडिकल कॉलेज में कुक का काम करती है, जिसका पिंटू के साथ अफेयर था. इस बारे में केहर को पता था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इसके बाद से ही दोनों ने केहर को रास्ते से हटाने की सोची.

चाय में डाला जहर फिर घोंटा गला

रेखा ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने हत्या को आत्महत्या में बदलने की कोशिश की थी. इसके लिए रेखा ने अपने पति को चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी. इसके बाद रेखा ने पिंटू को बुलाकर अपने पति का गला घोंट उसे मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद लोग गुमराह हो. इसके लिए दोनों ने मिलकर लाश को लटकाया, ताकि आत्महत्या का मामला लगे. फिर रेखा कमरे का दरवाजा बंद कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी, ताकि लोगों को लगे कि उसे इस बात का सदमा लगा है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पड़ोसियों ने इस बात की खबर पुलिस को दी. जहां केहर के बड़े भाई अशोक कुमार के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अशोक को इस मामले में गड़बड़ नजर आई, जहां उसके कहने पर पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी. पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई है

Similar News