हमें मर्द जात से नफरत है... बदायूं में मुस्लिम युवकों ने दिया धोखा, शिव मंदिर में दो सहेलियों ने एक-दूसरे से रचाई शादी

Budaun News: बदायूं में दोनों सहेलियों प्यार में धोखा मिलने के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली. उन्होंने कहा कि हमें पुरुष समाज से नरफत हो गई और उन पर से भरोसा उठ गया है. इसलिए हमने खुद ही साथ रहने का फैसला कर लिया. अब उनका ये अनोखा विवाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ. परिवार हमारे साथ रहे, बात करें, ना भी करें तो हम दोनों साथ रहेंगे.;

( Image Source:  @ManpritManni777 )

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से दिमाग घुमा देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली और सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई. अदालत में स्थित एक शिव मंदिर में सहेलियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी के बंधन में बंध गए. उनका कहना है कि वह मर्दों से नफरत करती हैं. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों सहेलियों का कहना है कि भले ही कानूनी रूप से हमारी शादी न हो, लेकिन हमने भगवान शिव को साक्षी मानकर एक-दूसरे को वरमाला पहना दी है. यह सब बदायूं के कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ. दोनों महिलाएं करीब 3 महीने से एक साथ रह रही हैं. अब उनका ये अनोखा विवाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ. जो भी इस बारे में सुन रहा है माथा पकड़ ले रहा है.

क्या है मामला?

शादी करने वाली महिलाओं का कहना है कि हमारे साथ धोखा हुआ है. दो मुस्लिम युवकों ने हिंदू बनकर हमसे दोस्ती की. प्यार का झूठा वादा और शादी झांसा दिया. इसलिए हमें पुरुष समाज से नरफत हो गई और उन पर से भरोसा उठ गया है. इसलिए हमने खुद ही साथ रहने का फैसला कर लिया. हम एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर चुके हैं. परिवार हमारे साथ रहे, बात करें, ना भी करें तो हम दोनों साथ रहेंगे.

क्यों उठाया ये कदम?

शादी कर पति बनी आशा ने कहा, हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मर्द जात पर भरोसा नहीं है. जिसने हमारे साथ गलत किया, उसे सजा मिले. हम एक साथ रहेंगे और जॉब करके अपना जीवन गुजार लेंगे. वहीं पत्नी ज्योति ने कहा, हम पिछले 3 महीने से साथ रह रहे हैं. हमने अब शादी कर ली है. हमें मर्दों ने बहुत परेशान किया है. मैं पत्नी के रूप में रहूंगी.

वकील का बयान

इस मामले में वकील दिवाकर वर्मा ने बताया कि यह दोनों लड़कियां मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि हम शादी करना चाहते हैं. दोनों को मुस्लिम युवकों ने धोखा दिया, खुद को हिंदू बताकर लड़कियों से दोस्ती की और शादी का झांसा किया. उन्होंने पुलिस में युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कानूनी रूप से उनकी शादी संभव नहीं थी. इसलिए लड़कियों ने अदालत में स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली.

Similar News