महाकुंभ भगदड़: 24 अज्ञात शव किसके? पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगे पोस्टर पर उठे सवाल

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब एक खबर सामने आई है, जिसमें 24 और अज्ञात मृतकों की बात कही गई है. प्रयागराज प्रशासन इनके पोस्टर भी दीवार पर लगा रहा है, जिससे परिजन पहचान कर सके. गौर करने की बात यह है कि न्यायिक जांच अभी शुरू भी नहीं हुई है और 24 अज्ञात मृतक का दावा किया जा रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 31 Jan 2025 12:27 PM IST

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या की एक रात पहले भारी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे. इस दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब मामले की न्यायिक जांच के लिए स्पेशल टीम घटनास्थल का दौरा करने वाली है. दूसरी ओर प्रयागराज में जगह-जगह मृतकों के नाम के पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

हिन्दुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ हादसे मरने वाले श्रद्धालुओं में से 25 की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 5 की पहचान करना बाकी है. अब प्रशासन की ओर से 24 अज्ञात मृतकों के चेहरे के पोस्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टर से परिजन मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. अब यह पोस्टर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.

24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर पर उठे सवाल

मीडिया रिपोर्ट में महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की गई थी. प्रयागराज में अतिरिक्त 24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर लगाए गए हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि मृतकों की संख्या के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे हो सकता है? गौर करने की बात यह है कि न्यायिक जांच अभी शुरू भी नहीं हुई है और 24 अज्ञात मृतक का दावा किया जा रहा है.

अस्पताल में अपनों की तलाश में परिजन

28 जनवरी को संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना में सैंकड़ों लोग घायल हो गए कुछ की मौत हो गई. अफरा-तफरी में मेले में आए कई श्रद्धालु अपने परिवार से बिछड़ गए, जिनकी तलाश के लिए परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. हादसे में मोबाइल बंद होने की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. लोग अस्पतालों में पहुंच कर अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढ रहे हैं. सुबह से शाम तक एसआरएन अस्पताल और एसआरएन से मेडिकल कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. किसी का बेटा, किसी की मां, किसी की सास को किसी के बीवी-बच्चे भगदड़ होने से इधर-उधर हो गए.

रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे में घायल 41 लोगों को बुधवार अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. हालत में सुधार के बाद चार श्रद्धालुओं को डिसचार्ज कर दिया गया. हादसे के बाद पूरे मेले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और व्यवस्था पहले से बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है.

झूसी में भी मची थी भगदड़

महाकुंभ में एक नहीं बल्कि दो भगदड़ की घटना का खुलासा हुआ है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. The Lallantop की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के दिन झूसी में भी भगदड़ मची थी. जिसमें 7 लोगों की मरने का दावा किया जा रहा है. हालांकि डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस के पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जो वीडियो दिखाई जा रही है, उसकी जांच करवाई जाएगी.  

Similar News