पहले बेटे पर लगाया उत्पीड़न का आरोप अब... जानें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता ने क्यों दी VIRAL VIDEO पर सफाई
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने बेटे पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे. अब उन्होंने इस वीडियो पर सफाई दी और कहा, किसी ने वीडियो से छेड़छाड़ की है.;
Aniruddhacharya Controversy: वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने 25 साल की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूरे देश भर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.
अनिरुद्धाचार्य के पिता राम नरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आरोप लगाते हैं कि बेटे के आश्रम में मेरे साथ गलत हो रहा है. अब तिवारी ने अपने इस वीडियो और बयान पर सफाई दी है. उनका कहना है कि किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.
अनिरुद्धाचार्य के पिता ने दी सफाई
राम नरेश तिवारी ने कहा, वीडियो का इस्तेमाल दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है. यह वीडियो आश्रम में एक लापरवाह कर्मचारी को डांटने के वक्त का था. उन्होंने कहा कि उनका वीडियो अगर यूं ही चलता रहा तो वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. वह कहते हैं कि मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि टीआरपी के लिए किसी को भी कुछ भी बोल रहे हैं. ये पारिवारिक मुद्दे जैसा ही है.
अनिरुद्धाचार्य पर भड़की अलका लांबा
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका लांबा का गुस्सा फूटा है. रविवार (3 अगस्त) को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर मैं होती और मेरे बस में होता तो अनिरुद्धाचार्य के मुंह पर कालिख पोत देती. अब ऐसे बहुत लोग आएंगे और कहेंगे देखिए अलका लांबा ने हमारे गुरु जी को ऐसे बोल दिया. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहती हूं कि आपको गुस्सा अनिरुद्धाचार्य के बयान पर होना चाहिए मेरे ऊपर नहीं.
दिशा पाटनी की बहन ने भी लगाई लताड़
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी अनिरुद्धाचार्य की निंदा की. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और कहा, अगर ये मेरे सामने होता तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है. ये राष्ट्र-विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि आपको ऐसे अव्वल दर्जे के बदमाशों का समर्थन नहीं करना चाहिए. समाज के सारे नामर्द इसे फॉलो कर रहे हैं.
क्या था अनिरुद्धाचार्य का बयान?
अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं के विवाह और चरित्र पर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा था, 25-25 साल की लड़की अब बड़ी हो चुकी होती है, 4-5 बॉयफ्रेंड रखती हैं.
लड़कियों की शादी 25 साल से पहले हो जानी चाहिए, वरना उनका चरित्र प्रभावित हो सकता है. लोग शादी करके 25 साल की लड़कियों को लाते हैं, जो पहले ही लिव-इन में रह चुकी होती हैं. इस बयान के बाद उनकी हर ओर चर्चा हो रही है.