कोबरा से खेलते-खेलते जीभ पर मौत ले आया! Video देख लोगों ने कहा- इसे कहते हैं मौत का चुम्मा

Amroha News: अमरोहा में जीते नाम का आदमी सांप के साथ खेलता नजर आया जो कि उसे भारी पड़ा. उसने सांप को अपनी गर्दन में लपेटा और फिर मुंह खोलकर जीभ बाहर निकाली. तभी सांप ने उसकी जीभ काट ली. अब जीतू की हालात गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है.;

( Image Source:  @statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Jun 2025 10:35 AM IST

Amroha News: गांव-देहात में आज भी लोग सांप का खेल दिखाने आते हैं. नाग-नागिन का डांस देखने पूरी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. अब अमरोहा में एक ग्रामीण को सांप से खेलना भारी पड़ गया. जैसे ही उसने सांप को अपने मुंह के पास ले गया, तभी सांप ने उसकी जीभ पर डंक मार दिया.

सांप ने युवक की जीभ पर काट लिया. इस घटना के बाद आसपास खड़े सभी लोग डर गए. परिजन युवक को मुरादाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां उसकी हालत बिगड़ गई. यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है और इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला?

गांव में शुक्रवार शाम एक दीवार से सांप निकल आया. पूरे गांव में सांप मिलने की बात आग की तरह फैल गई. इस बीच गांव का जीतू वहां पहुंचा और बहादुरी दिखाने लगा. उसने बताया कि उसने सांप को गर्दन के पास पकड़ा और फिर गले में डाल लिया. वह बहुत देर तक सांप के साथ खेलता नजर आया.

जब जीतू ने सांप को अपने मुंह के पास लाया और जीभ बाहर निकाल ली, तभी सांप ने जीतू की जीभ पर काट लिया. फिर उसे सांप को नीचे फेंक दिया, जो झाड़ी में भाग गया. इसके बाद उसकी हालात खराब हो गई और परिजन अस्पताल लेकर भागे.

अस्पताल में चल रहा इलाज

इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान जयकीरत सिंह ने बताया कि जीतू की हालत नाजुक बनी है और अभी वह ICU में भर्ती है. जीतू को सांप ने काटा उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग डर रहे हैं.

एक साथ निकले कई सांप

इस घटना से शाहबाद के मोहल्ला नई बस्ती स्थित एसडीएम कॉलोनी में रहने वाले चरन सिंह के घर सांप निकले थे. इसे घटना से लोग काफी डरे हुए हैं. बता दें कि बरसात के मौसम में सांप मिलना आम बात हो जाती है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सांप और सांप के बच्चे दीवार में से निकलते हैं.

गांव वालों का कहना है कि 4 दिन पहले यहां एक साथ करीब 100 से ज्यादा सांप के बच्चे निकले थे. वह रेंगते हुए घरों में घुसते नजर आए थे. इस संबंध में शिकायत की गई और एनीमल केयर फाउंडेशन के स्नेक सेवक सिंटू को बुलाया था. उन्होंने 40 सांपों को पकड़कर नदी में फेंक दिया था.

Similar News