महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव, लगाई आस्था की डुबकी; बोले- नेगेटिव पॉलिटिक्स के लिए जगह नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि आज मुझे यहां पवित्र स्नान करने का अवसर मिला. सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए. मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं. प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो.;
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया. अखिलेश यादव आज ही प्रयागराज पहुंचे और सीधे महाकुंभ पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
स्नान के दौरान अखिलेश यादव ने 11 बार डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य भी दिया. उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. स्नान के समय सपा नेताओं ने अखिलेश यादव को चारों ओर से घेर रखा था, जिससे सुरक्षा और सहारे का माहौल बना रहा.
11 पवित्र डुबकी लगाई
अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं. मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई. विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई वह दिन एक त्योहार था. आज मुझे यहां पवित्र स्नान करने का अवसर मिला. सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए. मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं. प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो.
सपा शिविर का कर सकते हैं दौरा
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित सपा के शिविर में भी जा सकते हैं. इस शिविर में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की एक प्रतिमा स्थापित है, जो हाल के दिनों में चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ संतों ने इस प्रतिमा का समर्थन किया है, जबकि कुछ ने इसका विरोध जताया है.