Begin typing your search...

चर्चा में UP की यह शादी, जब दूल्हे राजा ही बन गए पंडित और फिर पढ़ा मंत्र; देखें Viral Video

हारनपुर के रामपुर मनिहारान की है जहां विवेक कुमार नाम का एक युवक अपनी शादी में पंडित और दुल्हे दोनों का काम कर रहा है. विवेक की बारात हरिद्वार के गांव कुंजा बहादुरपुर में अनिल कुमार के यहीं पहुंची थी. शादी का कार्यक्रम का शुरू होने के बाद जब विवाह के फेरे लेने का समय आ गया तो विवेक ने एलान किया कि खुद विवाह के संस्कार संपन्न कराएगा और मंत्री भी पढ़ेगा.

चर्चा में UP की यह शादी, जब दूल्हे राजा ही बन गए पंडित और फिर पढ़ा मंत्र; देखें Viral Video
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Jan 2025 2:19 PM

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से जुड़ी एक अनोखी शादी का है, जिसमें दूल्हे ने शादी की परंपरागत रस्मों को अलग अंदाज में निभाया. सहारनपुर के विवेक, जो हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं, ने अपनी शादी में पंडित जी की भूमिका को खुद निभाने का फैसला किया.

जब विवेक की बारात हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर गांव पहुंची और शादी के मुख्य समारोह का समय आया, तो उन्होंने खुद विवाह मंत्र पढ़ने की इच्छा जाहिर की. विवेक ने इस निर्णय से न केवल अपने परिवार और रिश्तेदारों को हैरान किया, बल्कि यह फैसला शादी को चर्चा का विषय भी बना गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विवेक को अपने विवाह संस्कार खुद ही संपन्न कराते देखा जा सकता है.

दुल्हे की बात सुनकर पंडित हैरान

यह वीडियो यूपी के सहारनपुर के रामपुर मनिहारान की है जहां विवेक कुमार नाम का एक युवक अपनी शादी में पंडित और दुल्हे दोनों का काम कर रहा है. विवेक की बारात हरिद्वार के गांव कुंजा बहादुरपुर में अनिल कुमार के यहीं पहुंची थी. शादी का कार्यक्रम का शुरू होने के बाद जब विवाह के फेरे लेने का समय आ गया तो विवेक ने एलान किया कि खुद विवाह के संस्कार संपन्न कराएगा और मंत्री भी पढ़ेगा. यह सुनकर सभी मेहमान और पंडित हैरान हो गए.

फेरे के दौरान, विवेक ने अपनी दुल्हन के साथ हवन कुंड के सामने बैठकर स्वयं वैदिक मंत्रोच्चारण किया. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और शुद्ध उच्चारण के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी कीं. विवेक की धार्मिक ग्रंथों और वैदिक विधियों में गहरी रुचि रही है, और यह रुचि उनके स्वाध्याय के माध्यम से विकसित हुई है. विवेक ने बताया कि वह विवाह जैसे पवित्र संस्कार को गहराई से समझना और आत्मसात करना चाहता था. इसी उद्देश्य से उन्होंने इस अनोखे कदम को चुना. उनके अनुसार, विवाह केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि यह जीवन का ऐसा महत्वपूर्ण पहलू है जिसे समझकर और सही भावना के साथ निभाना चाहिए.

UP NEWSViral Video
अगला लेख