चेकिंग से बचने के लिए बढ़ाई स्पीड! बाइक सवार युवक को 10 KM तक घसीटा, डंपर की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
Agra Accident: आगरा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक युवक को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटा गया, जिससे उसके शव के चीथड़े हो गए. एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;
Agra Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. ट्रक तेज रफ्तार में था. इसकी चपेट में आने से ये लोग मारे गए. घटना अरनौटा चौराहे के पास की है. ट्रक ड्राइवर ने मृतकों में से एक युवक को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटा. मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर की इस हरकत के लिए स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. उसकी खूब पिटाई की और गाड़ी पर पथराव भी किया. हादसा देर रात 9.30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है.
10 KM तक घसीटा
रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे में शिव कुमार और उसके दोस्त की मौत हो गई. जबकि जीजा माखन को डंपर 10 किमी तक घसीटा गया. डंपर के नीचे बाइक और युवक को फंसा देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्हें बचाने के लिए भागे. रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद फतेहाबाद व बसई अरेला पुलिस ने कुछ दूर पीछा करके ड्राइवर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की.
परिजनों का फूटा गुस्सा
हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद ग्रामीण और परिजनों में गु्स्सा देखने को मिल रहा है. सभी ने बीच रोड पर हंगामा किया. पुलिस के समझाने के बाद भीड़ को शांत किया गया. वहीं हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चेकिंग से बचने के लिए ड्राइवर डंपर की स्पीड बढ़ाकर भाग रहा था. डंपर में बाइक फंसने के बाद भी उसने स्पीड कम नहीं की. लोगों ने बताया कि हादसा डरा देने वाला था. बाइक सवार के शव चीथड़े-चीथड़े हो गए. वहीं परिवार ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
चंदौली में चार लोगों की मौत
यूपी के चंदौली में बोलेरो और ट्रक की टक्कर से हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. यह घटना जयमोहिनी के पास देर रात हुई. गाड़ी में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला, 7 साल की बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं. जबकि एक घायल है.