'सॉरी मम्मी-पापा..' 7 मिनट का वीडियो, फिर लगाया फंदा, पत्नी की धमकियों से परेशान था TCS मैनेजर
यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है जहां एक TCS कंपनी के मैनेजर ने अपनी पत्नी के खिलाफ 7 मिनट का वीडियो जारी कर के आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत से मृतक के माता-पिता गहरे सदमे में हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटे की पत्नी आए दिन उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी.

पत्नी और ससुरावालों द्वारा प्रताड़ित अतुल सुभाष के आत्महत्या कदम ने कई पीड़ित पुरुषों के बीच एक क्रांति ला दी है. यह क्रांति हिम्मत के साथ जुल्म के खिलाफ लड़ने के बजाए आत्महया जैसा कदम उठाने पर मजबूर कर रही है. बता दें कि अतुल सुभाष आत्महया के बाद तमाम ऐसे कई मामले सामने आए है. जहां पुरुषों का अधिकांश वर्ग पत्नी और उसके परिवार के जुल्मों-सितम से प्रताड़ित है और अंत में इस तरह के पुरुष अपनी हिम्मत को हारते हुए आत्महत्या को गले लगा रहे हैं.
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा से जहां एक TCS कंपनी के एक मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी पत्नी और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली है. सुसाइड से पहले युवक ने 7 मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने पत्नी द्वारा टॉर्चर किए जाने का जिक्र किया है. मृतक के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा, बहु 23 फरवरी को मुंबई से लौटे. उसी दिन मानव अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया. जहां कथित तौर से उसे धमकाया गया था.
मम्मी-पापा सॉरी
वीडियो में मानव ने अपने माता-पिता के लिए कहा, 'सॉरी मम्मी-पापा मैं अपनी वाइफ से तंग आ गया हूं, प्लीज मर्दों के बारें में भी कोई बात करें वह अकेले हो जाते हैं. मुझे मेरी वाइफ धमकी देती है....मेरा क्या है मैं तो चला जाऊंगा लेकिन प्लीज मर्दों पर भी कोई बात करें, जो बहुत अकेले हैं. पापा-मम्मी और अक्कू सॉरी...मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा. मैं पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुका हूं.' इस दौरान मानव ने कानून से मर्दों को प्रोटेक्ट करने की गुजारिश की और कहा कि ऐसे ही चलता रहा था तो एक दिन इल्जाम लगाने के लिए मर्द बचेंगे ही नहीं.'
आए दिन झगड़ती थी बहु
बेटे के मौत से माता-पिता गहरे सदमे हैं. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक मानव के माता-पिता ने अपने बयान में कहा कि साल 2024 की जनवरी में उनके बेटे मानव की शादी हुई थी. कुछ समय तक तो सब ठीक था लेकिन फिर बहु बेटे के पास मुंबई चली गई. लेकिन उसके बाद बहु आए दिन झगड़ा करने लगी. हर समय ससुरालवालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. यहां तक कि माता-पिता का कहना है कि बहु का किसी से अफेयर था और वह बार-बार उसके साथ रहने को कहती थी. बेटे की मौत पर रोते-बिलखते माता-पिता ने कहा, 'अगर हमें पता होता कि हमारी बहु का बॉयफ्रेंड है तो यह शादी हम कभी नहीं होने देते.'