11वीं के छात्र ने दोस्त को सुलाई मौत की नींद, गर्लफ्रेंड को अश्लील तस्वीर भेजकर करता था ब्लैकमेल

मामला मेरठ के कंकड़खेड़ा का है जहां 16 साल के आर्यन को अपने को अपने दोस्त अभिनव को मौत के घाट उतारना पड़ा. दोनों एक 11वीं क्लास के स्टूडेंट थे.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रविवार को एक 16 वर्षीय युवक को अपने 17 वर्षीय दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो उसकी गर्लफ्रेंड को उसकी अश्लील तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने कहा, आरोपी और पीड़िता, नाम गुप्त रखा गया है क्योंकि दोनों टीनऐजर हैं, दोस्त थे और दोनों एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा में थे.

मामला मेरठ के कंकड़खेड़ा का है जहां 16 साल के आर्यन को अपने को अपने दोस्त अभिनव को मौत के घाट उतारना पड़ा. आरोपियों ने गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास युवक की हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने छात्र के सिर और मुंह पर हथौड़े से एक दर्जन से ज्यादा वार किए.

मोबाइल में ट्रांसफर कर ली अश्लील तस्वीरें 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने टीओआई को बताया, 'पीड़ित ने किसी तरह आरोपी के फोन तक पहुंच हासिल कर ली और आरोपी की गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीर अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली. बाद में, उसने लड़की को मिलने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि अगर उसने बात नहीं मानी तो वह तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा. लड़की ने आपबीती अपने 16 वर्षीय बॉयफ्रेंड को बताई, जिसने पीड़ित को बुलाया और उस पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उस्की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी ने कबूल किया अपराध 

मृतक यह कहकर घर से निकला कि वह क्लासेस के लिए जा रहा है, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा. परिवार ने मृतक की तलाश शुरू की और पाया कि शनिवार को कोई क्लास नहीं थी. फिर उन्होंने आरोपी से संपर्क किया, जिसने दावा किया कि वह मृतक से मिला ही नहीं था, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. एसपी ने कहा, 'दोनों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, जिसके बाद आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया और अपना अपराध कबूल करने के बाद उसे पकड़ लिया गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित की मौत हो गई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच जारी है. 

Similar News