100 CCTV खंगाले और गली-गली लगाए पोस्टर! कपल को 3 महीने बाद मिला लापता पेट डॉग |VIDEO
Agra News: गुरुग्राम का एक कपल पिछले साल आगरा घूमने गया था. तब होटल के कमरे से उनका पालतू कुत्ता लापता हो गया था. इसके बाद कपल ने पूरे शहर में उसकी तलाश शुरू कर दी. उस पर 50000 रुपये का इनाम रखा. 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई. आखिरकार 3 महीने बाद शुक्रवार को उन्हें अपना पेट सुरक्षित वापस मिल गया.;
Agra Viral News: आज के समय में बहुत से लोग अपने घरों में पेट डॉग रखते हैं. वह उसे अपने फैमिली मेंबर की तरह प्यार करते हैं. कुछ लोगों को अपने पेट से बहुत लगाव हो जाते हैं और उसे कुछ हो जाने या खोने पर रो-रोकर बुरा हाल कर लेते हैं. ऐसा ही हरियाणा के कपल के साथ हुआ. 3 महीने से लापता उनका डॉग ग्रेहाउंड शुक्रवार को उन्हें मिल गया है. कपल के उसके लिए 50 हजार का इनाम भी रखा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़गांव के एक कपल दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा पिछले साल नंबर में आगरा घूमने के लिए गए थे, तभी ग्रेहाउंड गुम हो गया था. कपल से उसकी तलाश के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया. उन्होंने आगरा में जगह-जगह ग्रेहाउंड के लापता होने के पोस्टर लगाए और 50 हजार रुपये का इनाम रखा. आखिरकार तीन महीने बाद वह उन्हें उनका ग्रेहाउंड वापस मिल गया.
डॉगी को देख देख इमोशन हुआ कपल
सोशल मीडिया पर दीपायन और कस्तूरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने तीन महीने से लापता पेट ग्रेहाउंड को प्यार करते नजर आ रहे हैं. वह कमजोर हो गया है और इसका वजन 15 किलो कम हो गया. रविवार को, वे अपने प्यारे कुत्ते के साथ आगरा से चले गए, जो अपनी कार की पिछली सीट पर शांति से आराम कर रहा था. ग्रेहाउंड के सुरक्षित होने के बाद कपल ने होटल के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया.
जंगलों में मिला ग्रेहाउंड
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में कपल आगरा घूमने के लिए आया था. वह अपने दो पालतू जानवरों वूफ और ग्रेहाउंड के साथ आगरा के एक होटल में ठहरे हुए थे. इस दौरान कपल फतेहपुर सीकरी घूमने गए और ग्रेहाउंड होटल में ही रूप में था, वह पट्टे से छूटकर भाग गया. यह घटना 3 नवंबर की बताई जा रही है. दीपायन और कस्तूरी ने ग्रेहाउंड की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इलाके की तलाशी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया और पुलिस की मदद पर भरोसा किया.
100 CCTV कैमरों जांच
पुलिस ने कुत्ते की तलाश के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की और ग्रेहाउंड को ट्रैक करने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया. तीन महीने के बाद प्रशांत जैन नाम के एक टूरिस्ट गाइड ने मेहताब बाग के पास एक कुत्ते को देखा और कपल को इसकी जानकारी दी. वे तुरंत आगरा लौट आए और उस क्षेत्र की खोज की. कस्तूरी की आवाज सुनकर कु्त्ता दौड़ कर उसके पास आ गया.