बाबाजी माफ़ कर दो... सोसाइटी ने पहले प्रेमानंद महाराज का किया था विरोध, अब प्रेसिडेंट ने कही ये बात
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर शुरू हुआ विवाद अब शांत होने के करीब है. एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने महाराज से मुलाकात कर माफी मांगी और यूट्यूबर्स पर साजिश रचने का आरोप लगाया. सोसाइटी के निवासियों ने पहले यात्रा के समय और तेज आवाज वाले संगीत पर आपत्ति जताई थी. दुकानों में लगाए गए विरोधी पोस्टरों से विवाद और बढ़ गया था.

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर उठा विवाद अब थमने की कगार पर लग रहा है. एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनसे माफ़ी मांगी. साथ ही प्रेसिडेंट ने कहा कि कुछ यूट्यूबर ने फेमस होने के लिए ये साजिश रची है.
एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने पहले महाराज की सुबह 2 बजे निकलने वाली पदयात्रा का पोस्टर लगाकर विरोध जताया था. उन्होंने मांग की थी कि यात्रा के समय में बदलाव किया जाए और ऊंची आवाज में बजने वाले संगीत यंत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि उनकी दैनिक शांति और जीवन की सामान्य व्यवस्था प्रभावित न हो.
दुकानदारों ने किया था विरोध
इसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था. विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया जब एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के पास स्थित दो दुकानों पर ऐसे पोस्टर चिपकाए गए, जिनमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि सोसाइटी के निवासियों को यहां से कोई सामान नहीं मिलेगा. इस घटनाक्रम से क्षेत्र में एक बार फिर हलचल मच गई. अब प्रेसिडेंट के माफ़ी मांगने पर सोसाइटी के लोगों को राहत मिलेगी.
महाराज ने क्या कहा?
प्रेसिडेंट से मुलाकात में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारा तो कोई विरोध ही नहीं है. हमारा काम सबको सुख पहुंचाना है. मुझे सुनने को मिला वहां किसी को दुख पहुंचा है तो मैंने रास्ता ही बदल दिया. उन्होंने कहा कि हम कभी भी किसी का अहित नहीं कर सकते. हम इस मामले पर एक शब्द नहीं बोले हैं. हम बैर विरोध किसी का नहीं कर सकते. पूरी कॉलोनी में कह दीजिएगा कि हम आपसे प्यार करते हैं.
प्रेसिडेंट ने बताया विरोध का कारण
प्रेसिडेंट ने बताया कि वहां पर दर्शन करने आए लोग पटाखे जलाते थे. कुछ ने सोसाइटी के चबूतरे पर पटाखे फोड़े और कुछ चिंगारी लोगों के घरों में घुस गई. उन्होंने कहा कि बाबा आपसे विनती है कि आप उसी स्थान से गुजरें और हम सभी आपका स्वागत करेंगे. ये यूट्यूबरों की साजिश है कि उन्होंने येझूठी बात फैलाई.