10 लोग आए थे अब 2 ही बचे... महाकुंभ ने छीन ली अपनों की सांसें; महिला ने रोते हुए सुनाई भगदड़ की दास्तां
प्रयागराज महाकुंभ में देर रात भगदड़ से अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पीड़ित अपनों के बिछड़ने की बात कह रहे हैं. घटना संगम नोज पर हुई, जहां भीड़ बेकाबू हो गई. अब स्थिति सामान्य है.;
यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देर रात भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बैरिकेड पार कर कुछ लोग घाट की तरफ भागे जिस वजह से भगदड़ की स्थिति हुई और कई लोग कुचल गए. हादसे के बाद तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अब इस भगदड़ में हताहत हुए पीड़ितों के वीडियो आ रहे हैं जिसमें वो अपने करीबी और रिश्तेदारों के बिछड़ने की बात बता रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला भीड़ में दब गई. इसके आबाद वह बेकाबू हो गई. उसके रिश्तेदार उसे संभालते नजर आ रहे हैं.
भीड़ ने कुचलकर मार डाला
महाकुंभ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं बता रही हैं कि हमलोग गंगा जी के घाट पर नहाने गए थे. वहां हमारे लोगों को भीड़ ने कुचलकर मार दिया. महिला ने बताया कि मेरे साथ मेरी सास थी. फिर सवाल पूछा जाता है कि कहां पर ये घटना हुई है. तो महिला बताती हैं कि जगह का पता नहीं लेकिन नदी किनारे ये घटना हुई है. हमलोगों ने डुबकी भी नहीं लगाई है.
साथ में मौजूद एक और महिला बताती हैं कि नहाने जाते समय ही ये घटना हुई है. महिला बताती हैं कि हमलोग 10 लोग थे जिसमें 2 ही बचे हैं, एक साथी थे वो एक्सपायर हो गए. उन्होंने बताया कि हमलोग देखें कि भीड़ उसपर चढ़ गई. हमलोग भी इस भीड़ में दब गए कुछ लोगों ने खींचकर निकाला तो हमलोग बच गए. ये घटना संगम नोज पर हुई थी.
साथ आए 2 लोग मर गए
एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रोते हुए बता रहा है कि हम सब 7 लोग हैं, 9 लोग थे, 2 लोग मर गए. राम और शर्मा गुलेचा देवी. ये दो घंटे पहले की घटना है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद 112 और 100 नंबर पर फ़ोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. एक शख्स ने पूछा कि बॉडी कहां है? इसपर पीड़ित ने कहा कि बॉडी वहीं पर है, पुलिस बोला बढ़ो बढ़ो.
नोट : महाकुंभ को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें. अब वहां के हालात पूरी तरह सामान्य हैं.