टूट रहा Taj Mahal! छेनी हथौड़ा लेकर गुंबद पर बैठे मजदूर, जानें Viral Video का सच

Taj Mahal Viral News: अजमेर के सेवन वंडर पार्क में स्थित ताजमहल जैसी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था कि पार्क में स्थिति सभी इमारतों को हटाया जाए. इसके बाद यह अभियान शुरू हुआ.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2025 5:09 PM IST

Taj Mahal Viral News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को दुनिया का सातवां अजूबा कहा जाता है. देश-विदेश से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक ताज का दीदार करने आते हैं. ताजमहल का क्रेज टूरिस्ट में देखकर कई राज्यों में सेवन वंडर पार्क में यह अजूबा बनाया गया है.

राजस्थान के अजमेर में स्थित सेवन वंडर पार्क में ताजमहल जैसी दिखने वाली इमारत बनाई गई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पार्क आते हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस इमारत को तोड़ा जा रहा है.

ताजमहल का वीडियो वायरल

पिछले कई दिनों से अजमेर के पार्क में स्थित ताजमहल जैसी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा है. मजदूर छीनी हथौड़ा लेकर ताज के गुंबद पर बैठे नजर आए और इमारत को तोड़ते दिखे. इमारत को तोड़ने के लिए बुलडोजर तक को लाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम में मौजूद नजर आई.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग डर गए कि कहीं ये आगरा वाला ताजमहल तो नहीं. बता दें कि राजस्थान सरकार ने इसका निर्माण 11.64 करोड़ रुपये की लागत से करवाया था. अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन किया जा रहा है. साल 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्क का उद्घाटन किया था.

टूरिस्ट के बीच फेमस

अजमेर के सेवन वंडर पार्क में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं. कुछ को पिकनिक के लिए भी यहां पूरा-पूरा दिन रहते हैं और मस्ती करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था कि पार्क में स्थिति सभी इमारतों को हटाया जाए. इसके बाद यह अभियान शुरू हुआ.

क्या है मामला?

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट अजमेर के सेवन वंडर पार्क को लेकर एक शिकायत में इसे अवैध स्थान पर बना बताया था. विवाद बढ़ने के बाद कोर्ट ने फैसला लिया और कहा, पार्क बनाने के लिए वेटलैंड नियमों का पालन करना जरूरी है. फिर 17 सितंबर तक पार्क को खाली करने का आदेश दिया. बता दें कि ताजमहल से पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को पहले से ही हटाई जा चुकी है. अब बाकी की इमारतों को भी एक-एक कर तोड़ा जा रहा है.

Similar News