वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा राजस्थान! 3 फरवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
Surya Namaskar: राजस्थान के सभी स्कूलों में 3 फरवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल 78,974 स्कूलों में 1.33 करोड़ विद्यार्थियों की ओर से सूर्य नमस्कार किया था. अब इस बार नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. रोजाना सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन-मस्तिष्क भी शांत रहता है.;
Surya Namaskar: राजस्थान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कल्याणकारी फैसले कर रही है. बच्चों को हाई स्टडी की सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत से कार्यक्रम चला रही है. अब राजस्थान विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला है. पिछले साल की तरह शिक्षा विभाग सूर्य नमस्कार में नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.
राजस्थान में सूर्य सप्तमी के दिन प्रदेश के सभी स्कूलों 3 फरवरी को सूर्य नमस्कार किया जाएगा. इस तरह सभी कक्षा के छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पिछले साल 78,974 स्कूलों में 1.33 करोड़ विद्यार्थियों की ओर से सूर्य नमस्कार में बने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की.
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन
हाल ही में शिक्षा विभाग की एक बैठक हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीसी के माध्यम जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. मंत्री ने कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ा एक हिस्सा है. रोजाना सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन-मस्तिष्क भी शांत रहता है.
सभी स्कूलों में आयोजन
प्रदेश के सभी राजकीय एवं और राजकीय स्कूलों में एक साथ एक समय पर सूर्य नमस्कार का आयोजन 3 फरवरी सुबह 10 बजे होगा. यह कार्यक्रम 20 मिनट का होगा. इसमें स्टूडेंट्स, शिक्षकों एवं कई सरकारी अधिकारी शामिल होंगे. सभी स्कूलों को सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिक्स कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें कक्षा 1 से 5वीं बच्चे तक के छात्र शामिल होंगे. बता दें कि कार्यक्रम में क्रीड़ा भारतीय संस्था भी सहयोग करने वाली है.
सूर्य सप्तमी पर खास आयोजन
3 फरवरी को सूर्य सप्तमी है. इस खास अवसर पर ही सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है. इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाएगी. फिर इसे दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर दोपहर 2 बजे तक अपलोड किया जाएगा. पहले से की स्कूलों में तैयारी की जा रही है.
सूर्य नमस्कार का महत्व
रोजाना सूर्य नमस्कार करने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं. इससे शरीर में फुर्ती आती है. दिल की सेहत अच्छी रहती है. तनाव कम होता है और एनर्जी बनी रही है. वजन कम करने सहित अन्य लाभ होते हैं.