राजस्थान बजट से पहले BJP की बैठक, CM भजनलाल शर्मा बना रहे ये रणनीति
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार का 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें जनता के लिए कई बड़े एलान किए जा सकते हैं. बजट पहले 30 जनवरी को बीजेपी की और अन्य समर्थक दलों की बैठक होने वाली है. इसमें विपक्ष के उठाए गए जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में इन दिनों आगामी बजट को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. 31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इस सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के लिए बड़े एलान कर सकते हैं. इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि 30 जनवरी को बीजेपी की बैठक होने वाली है, जिसमें रणनीति बनाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी की बैठक राजस्थान सीएम आवास पर होने वाली है. इस बैठक में बीजेपी समर्थक निर्दलीय और अन्य दलों के विधायक भी शामिल होंगे. विपक्ष के उठाए गए जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
19 फरवरी को पेश होगा बजट
राजस्थान सरकार का आगामी बजट 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. पिछले साल सरकार ने 4 लाख 95 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सत्र में बीते एक साल में किए गए कामों पर चर्चा की जाएगी. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी. फिर उनके भाषण पर 3 से 4 फरवरी तक सदन में चर्चा होगी. इसके बाद 6 फरवरी को सीएम भजनलाल शर्मा बहस का जवाब देंगे. 19 फरवरी को प्रदेश सरकार विधानसभा में बजट पेश करेगी.
विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब
विधानसभा में सीएम विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे. इसके लिए मंत्रियों का समय निश्चित किया गया है. सभी मंत्री अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे. इस सत्र में कोटा सुसाइड को लेकर कानून और पेयजल संकट से निपटने के लिए PKC-ERCP योजना को लेकर राजस्थान और एमपी के बीच समझौता हो चुका है.
ये भी पढ़ें :जन्म से लेकर शादी तक का खर्चा! राजस्थान की भजनलाल सरकार में बेटियों के लिए स्पेशल स्कीम
पशुपालकों के लिए बड़ी योजना
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन के तहत डेयरी से संबंधित गतिविधियों और दुग्ध चारा, बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया गया है. सीएम दुग्ध उत्पादक संबल स्कीम के डीबीटी के जरिए से यह राशि लाभार्थियों को ट्रांसफर की जा रही है. गौशालाओं को देय अनुदान 10 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बजट में पशुपालकों के लिए कई बड़े एलान किए जा सकते हैं. किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है.