बस एक कॉल और मिलेंगे 10 हजार! राजस्थान सरकार की इस योजना में मिल रहा इनाम

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने प्रदेश मे प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.अगर ऐसा करते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाता है. वहीं ऐसी वस्तुओं को बेचने और खरीदने वाले की जानकारी देने पर सरकार 10 हजार रुपये का इनाम देती है.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बहुत सी योजना की शुरुआत की है. प्रदेश में साफ-सफाई और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक नई योजना की शुरुआत की. जिसमें दस हजार का इनाम दिया जाता है.

जानकारी के अनुसार, हाल ही में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने प्रदूषण पर कंट्रोल पाने के लिए योजना शुरू की. एक करके आपको विभाग को सूचना देनी होती है और बदले में दस हजार रुपये मिलते हैं.

क्या है योजना?

विभाग ने प्लास्टिक पदार्थों के इस्तेमाल एवं बिक्री करने वाले के खिलाफ एक्शन प्लान बनाया. अगर कोई व्यक्ति किसी को प्रतिबंधित चीजों की ब्रिक्री करते देखता है तो इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दे सकता है. इसके बदले में उसे 10,000 रुपये दिए जाते हैं. नागरिकों को नगर परिषद में इस बारे में बताना होगा. व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.

प्लास्टिक की इन चीजों पर बैन

राजस्थान पर्यारण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से कई तरह के प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर बैन लगाया गया है. इनमें प्लास्टिक की डंडियां, झंडे कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, पॉलिस्टायरीन और थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे आदि सामान शामिल हैं.

जोधपुर में बढ़ रहा प्रदूषण

राजस्थान सरकार प्लास्टिक यूज पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को राज्य में एक्यूआई में 21 फीसदी बढ़ोतरी हुई. जोधपुर में एक्यूआई बीते कुछ दिनों से 191 दर्ज किया जा रहा है. जो कि सबसे ज्यादा है. जयपुर में प्रदूषण का लेवल कम हुआ है. आज एक्यूआई 130 है. सबसे ज्यादा खराब हवा में जोधपुर, भरतपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, गंगानगर, कोटा, पाली, फलोदी, पुष्कर आदि शामिल हैं.

क्या है खतरा?

मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता खराब होने से सांस संबंधी बीमारियों का खतरा होता है. सेंस्टिव लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, बीमारी उतनी ही बढ़ेगी. 100 या उससे कम का एक्यूआई अच्छी गुणवत्ता को दिखाती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

Similar News