राजस्थान HC ने फर्जियों को दिया जोर का झटका! 2021 की SI परीक्षा रद्द, इन छात्रों को मिलेगा ये मौका

Rajasthan High Court: साल 2021 में राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद छात्रों ने बहुत हंगामा किया था. अब हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला सुनाया है. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जो उम्मीदवार अब उम्र सीमा पार कर चुके हैं, उन्हें 2025 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अनुमति दी जाए.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Aug 2025 2:02 PM IST

Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार 28 अगस्त को सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है. पेपर लीक होने के बाद काफी हंगामा हुआ और भर्ती पर भी विवाद चल रहा था. अब जाकर कोर्ट ने अपना आखिरी फैसला सुनाया.

पुलिस ने पेपर लीक होने के बाद स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया था. टीम ने इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई. हालांकि मामले की जांच अभी भी हो रही है.

कोर्ट ने रद्द की परीक्षा

कोर्ट ने पेपर लीक और गड़बड़ी के मामले के बाद 2021 की SI भर्ती परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है, जिसमें 859 पदों के लिए चयन हुआ था. इस फैसले से पास हुए उम्मीदवारों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जो उम्मीदवार अब उम्र सीमा पार कर चुके हैं, उन्हें 2025 की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अनुमति दी जाए.

बता दें कि यह फैसला भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग और युवाओं की आवाज से पीड़ित हुआ है. यह उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से न्याय होने का इंतजार कर रहे थे.

50 से ज्यादा की गिरफ्तारी

इस मामले की जांच सीनियर आईपीएस ऑफिसर वीके सिंह ने की. एसआईटी ने मामले से जुड़े हर संदिग्ध और आरोपी का पूरा बायोडेटा निकाला. धीरे-धीरे खुलासे होने लगे और 150 से ज्यादा आरोपियों को अरेस्ट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों ने एग्जाम का पेपर 15 से 20 लाख रुपये लेकर कैंडिडेट्स को पढ़ाया था. इस पूरे पेपर लीक कांड में पेपर माफिया, पेपर खरीदने वाले उम्मीदवार, दलाल, परीक्षा एजेंसी समेत कई लोग शामिल थे.

राजस्थान सरकार का बयान

कोर्ट के फैसले पर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यह सच की जीत है. अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि 2025 की नई भर्ती में कुल 897 पदों की व्यवस्था की जाए, जिससे ज्यादा उम्मीदवारों को अवसर मिल सके. मामले में जयपुर के एक महिला कांस्टेबल को 14 लाख रुपये लेकर लीक पेपर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Similar News