क्या है मंगला पशु बीमा योजना? राजस्थान सरकार ने बढ़ाई अप्लाई करने की डेडलाइन
राजस्थान सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी, लेकिन अब इसे 22 जनवरी तक कर दिया गया है. यानी किसान 22 तारीख तक योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें लाभार्थियों को 40 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके तहत पशुपालकों के गाय, भैंस, भेड़, बकरी व ऊंटपालक परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर होगा.;
Rajasthan Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों के लिए कल्याणकारी फैसले ले रहे हैं. हाल ही में सरकार ने पशुपालकों के लिए मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की थी. इसमें लाभार्थियों को 40 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. अब सरकार योजना की अप्लाई करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी, लेकिन अब इसे 22 जनवरी तक कर दिया गया है. यानी किसान 22 तारीख तक योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है मंगला पशु बीमा योजना?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगला पशु बीमा योजना को लॉन्च किया था. इसके तहत पशुपालकों के गाय, भैंस, भेड़, बकरी व ऊंटपालक परिवारों के पशुधन का रिस्क कवर होगा. यानी पशुओं की अचानक मृत्यु पर पशुपालकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. योजना का उद्देश्य किसानों को अपने पशुधन की सुरक्षा, पोषण और संपूर्ण कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. आवेदकों को 40 हजार तक फ्री बीमा मिलेगा.
पशुओं का होगा मुफ्त इलाज
राजस्थान सरकारी की इस स्कीम के तहत किसानों को उनके मवेशियों, बकरियों और अन्य पशुधन के बीमा के साथ ही इलाज, टीकाकरण और देखभाल के लिए सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. योजना के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. किसान ई-मित्र केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, पशु के कान में लगे टैग का नंबर या उसका साफ सुथरा फोटो, किसान और पशु का फोटो, मोबाइल नंबर जरूरी है.
सरकार ने मांगी किसानों की मांग
योजना की आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही किसान इसकी लास्ट डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस मांग पर ध्यान देते हुए सरकार ने बीमा की तारीख को और 10 दिन बढ़ा दिया. बीमा के लिए पशुओं की टैगिंग जरूरी है. पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशु 10 बकरी, 10 भेड़, एक उष्ट्र वंश पशु का फ्री बीमा होगा. बता दें कि यह बीमा उन्हीं पशुओं का होगा जो किसी अन्य योजना में बीमित नहीं होंगे. यह बीमा एक साल के लिए होगा और पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.