Begin typing your search...

गृह मंत्री से मिले CM भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सीएम शर्मा और गृह मंत्री की मुलाकात को मंत्रिमंडल बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि भाजपा प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं को एडजस्ट कर सकती है. इससे पहले सीएम ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की.

गृह मंत्री से मिले CM भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हुई चर्चा
X
( Image Source:  @BhajanlalBjp )

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हर ओर चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने राज्य में नए अपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की.

जानकारी के अनुसार, सीएम शर्मा और गृह मंत्री की मुलाकात को मंत्रिमंडल बदलाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि भाजपा प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं को एडजस्ट कर सकती है.

इन दिनों पर हुई चर्चा

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से सियासी हालात पर चर्चा की. इससे पहले सीएम ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की. इस दौरान पेट्रोलियम विकास, प्राकृतिक गैस आपूर्ति की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री में शामिल हुए CM

रविवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की. संतोष ने प्रदेश के संगठन चुनाव पदाधिकारियों से कहा कि 50 फीसदी का फार्मूला ठीक नहीं है, जिसमें आधे-आधे मंडलों की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाए. समय लग रहा है लेकिन पहले सभी मंडल अध्यक्ष घोषित किए जाएं. बता दें कि अभी 1000 मंडलों के अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है.

युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र

सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को अलग-अलग विभागों में चयनित 13 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. साथ ही करीब 31 हजार करोड़ रुपये के 76 हजार से ज्यादा विकास कार्यों का लोकापर्ण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि आज राजस्थान में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है. हमारी सरकार बनते ही हमने पेपर लीक एसआईटी बनाई. नौकरी का सपना युवाओं का ही नहीं परिवार-रिश्तेदारों का भी होता है.

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम शर्मा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया. रोजगार भर्ती का कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग कई तरह की बातें करते हैं. आपने (कांग्रेस) तो युवाओं को चौराहे पर खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा कि युवाओं के सपने को कुचलने वाला कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, हम उसे छोड़ेंगे नहीं.

India News
अगला लेख