उदयपुर में CM भजनलाल शर्मा ने फहराया तिरंगा, डिप्टी सीएम ने कहा- हम सभी को संविधान पर गर्व
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं डिप्टी सीएम ने भी तिरंगा फहराते हुए कहा कि हम सभी को संविधान पर गर्व है.;
राजस्थान के उदयपुर में 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्रोन शो, सैन्य प्रदर्शनी और आतिशबाजी का आयोजन देखने को मिला. CM शर्मा ने भी इसका लुत्फ उठाया.
इस दौरान उदयपुर में राज्यपाल ने उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में सुबह 9 बजे तिरंगा फरहाया. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम सेत कई अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
CM भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को किया संबोधित
वहीं इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि आज 76वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी की गरिमामय उपस्थिति में उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता की. इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.
कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों की लोक कलाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं विकास गाथाओं को प्रदर्शित करने वाली भव्य एवं दिव्य झांकियों का अवलोकन किया. तदुपरांत, उपस्थित गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विशिष्ट प्रतिभागियों से भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय गौरव के महापर्व की शुभकामनाएं प्रदान कीं.
डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं
इसी दौरान राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी तिरंगा फहराया और मीडिया से बातचीत करते देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान पर गर्व है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के निर्माण की तरफ बढ़ रहे हैं उसमें हमारा योगदान भी बराबर का है. मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं. एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. इस दौरान विपक्ष भी कार्यक्रम का हिस्सा रहा. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यालय के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डेटासरा ने झंडा फहराया.