Begin typing your search...

बेटी बनाएगी मम्मी-पापा को लखपति! जानें राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' के बारे में

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना को लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की थी. इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. योजना का लाभ सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को मिलता है. प्रदेश की हर बच्ची इसका लाभ उठा सकती है.

बेटी बनाएगी मम्मी-पापा को लखपति! जानें राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में
X
( Image Source:  canva )

Lado Protsahan Yojana: हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में आज लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. बिजनेस, स्टडी, स्पोर्ट्स समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं आगे बढ़ रही है. लेकिन कुछ ऐसे में लोग हैं जो 12वीं सदी में भी बेटियों के मुकाबले बेटों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. राजस्थान सरकार ने इसी सोच को बदलने और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत की.

राजस्थान सरकार की 'लाडो प्रोत्साहन योजना' परिवार में बेटी पैदा होते ही माता-पिता को लखपति बना देती है. इसके तहत परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है. इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. इससे लाखों परिवार को फायदा हो रहा है.

क्या है लाडो प्रोत्साहन योजना?

भजनलाल सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना को लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की थी. इसके तहत बेटी होने पर माता-पिता को 1 लाख रुपये की मदद दी जाती है. पहले इसका नाम राजश्री था जिसे बाद में बदलकर लाडो प्रोत्साहन योजना कर दिया गया. पहले 50 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन नाम बदलने के बाद इस राशि को बदलकर 1 लाख रुपये कर दिया गया. सरकार 7 किस्तों में योजना की रकम देती है.

क्या है योजना का लाभ?

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को मिलता है. प्रदेश की हर बच्ची इसका लाभ उठा सकती है. यह किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश वासियों के लिए है. योजना की पैसे 7 किस्तों में दिए जाते हैं. पहली और दूसरी किस्त से लेकर 7वीं किस्त एक-एक करके प्रोसेस के तहत दी जाती है. योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना है. जो लोग बेटियों को बोझ समझते थे. उन लोगों की सोच बदलने के लिए इसकी शुरुआत की गई.

7 किस्तों में मिलेगा रकम

पहली किस्त- बेटी के जन्म पर 2500 रुपये

दूसरी किस्त- बच्ची का टीकाकरण पूरा होने पर 2500 रुपये

तीसरी किस्त- पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर 4000 रुपये

चौथी किस्त- पांचवी पास करने पर 5000 रुपये

पांचवीं किस्त- 10वीं में एडमिशन लेने पर 11,000 रुपये

छठी किस्त- 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 25,000 रुपये

सातवीं किस्त- बच्ची के 21 साल के होने पर 50,000 रुपये मिलते हैं.

India News
अगला लेख