बस में खुलेआम गुंडागर्दी, बदमाशों ने की फायरिंग, बंदूक तान ड्राइवर से कहा - रंगदारी दो, रूट छोड़ो; वरना ...
जोधपुर के शेरगढ़ में चलती बस में हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पहले ड्राइवर को धमकाया, फिर यात्रियों को लूटने की कोशिश की. फायरिंग से बस में अफरा-तफरी मच गई और लोग सीटों के नीचे छिप गए. वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.;
राजस्थान के जोधपुर जिले में सरेआम गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में चल रही एक प्राइवेट बस को रास्ते में रोककर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और ड्राइवर से बंदूक तानकर रंगदारी की मांग की. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना राजस्थान के शेरगढ़ थाना क्षेत्र से संबंधित है. एक प्राइवेट बस को बीच सड़क पर एक वाहन (बोलेरो-कैम्पर) द्वारा रोका गया. उस बस के ड्राइवर और खलासी (सहायक) को बदमाशों ने बंदूक तान कर धमकाया. बदमाशों ने महीने में कुछ राशि (रंगदारी) देने की मांग की. विरोध करने या न देने पर हवाई फायर किया गया.फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया. यात्री खौफ से चिल्लाने लगे.
'रूट छोड़ दो, वरना गोली दाग दूंगा'
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राजस्थान में खुलेआम गुंडागर्दी जारी है. मुंह पर नकाब बांधे बदमाश बस को रोककर अंदर घुस जाते हैं. बदमाश बंदूक दिखाकर बस ड्राइवर को धमकाते नजर आ रहे हैं. ड्राइवर से बदमाश कहता है,'रूट छोड़ दो या बिजनेस बंद करो, वरना गोली दाग दूंगा.'
घटना के बाद इस मामले में जानकारी यह सामने आई है कि जोधपुर में 2 प्राइवेट बस वालों में रूट और यात्रियों को लेकर विवाद हुआ था. इसी को लेकर एक पक्ष ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक बस के रूट अधिकार को लेकर दो बस मालिकों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था.
अब यह वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस रोकने के बाद रंगदार बंदूक दिखाते हुए ड्राइवर-खलासी को धमकाया रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है और शुरुआती जांच चल रही है.
घटना के बाद पुलिस की नाकाबंदी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शेरगढ़ थाना पुलिस जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन नाकाबंदी कर दी है. पुलिस ने बताया कि बस लूट का वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि घटना लूट की थी या फिर किसी आपसी रंजिश का परिणाम.