'सबको मालूम लेकिन BJP अब तक सो रही है', दलितों की पिटाई का Video वायरल
राजस्थान के खींवसार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स महिला और व्यक्ति को लाठी से पीटते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. साथ ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कही.;
राजस्थान के खींवसार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स महिला और व्यक्ति को लाठी से पीटते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं. साथ ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कही.
राजस्थान के नागौर जिला खींवसर से एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला और युवक को एक शख्स लाठी से पीटते दिखाई देता है. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस पर खींसवार सीट से पूर्व विधायक रहे हनुमान बेनीवाल ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से मामले पर कार्रवाई की मांग की है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
दरअसल यह मामला खेतों में लेकर एक विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़ितों ने पुलिस में अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर शाम को गुलाब सिंह उनके खेत में ट्रैक्टर लेकर घुस गया. इस दौरान खेत में लगी जालियों को भी उसने तोड़ दिया था. जिस समय गुलाब सिंह यह हरकत कर रहा था उसी दौरान पीड़ित डीजल लेने के लिए गया हुआ था.
पुलिस को पीड़ित ने कहा कि जब इस घटना के बाद वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि गुलाब सिंह ने धारदार हथियार और लाठियों से उनपर हमला करना शुरू कर दिया. पीड़ित की बाइक को नीचे गिराकर उसपर पत्थर बरसाने लगा. हालांकि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल
अब इस मामले पर खींवसर के पूर्व विधायक रहे हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ''खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में स्थित तांतवास गांव में एक दलित मेघवाल परिवार पर हमला करके मारपीट से जुड़े मामले में 8 दिसंबर को पीड़ित परिवार द्वारा थाने में दर्ज करवाया मगर आज तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई, सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला वायरल हुआ मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी तक सोई हुई है.''
कठोर कानूनी कार्रवाई की हुई बात
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने DGP से बातचीत की और फोन पर बात करके जल्द से जल्द पीड़ित परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस तरह के मामले में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होना नागौर पुलिस के दलित विरोधी रवैए को दर्शाती है.'