Begin typing your search...

हाईटेक हुई राजस्थान पुलिस, AI की मदद से गैंग का किया पर्दाफाश; 2.70 करोड़ का सोना-नकदी चुराकर हुए थे फरार

राजस्थान चुरू पुलिस ने 2.70 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. आपको बता दें कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहली बार AI का इस्तेमाल किया. AI के इस्तेमाल से पुलिस ने चोरों की तस्वीर बनाई फिर गैंग को ढूंढ निकाला.

हाईटेक हुई राजस्थान पुलिस, AI की मदद से गैंग का किया पर्दाफाश; 2.70 करोड़ का सोना-नकदी चुराकर हुए थे फरार
X
( Image Source:  Social Media: X- Churu Police )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Dec 2024 1:49 PM

आर्टीफिशीयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आज देशभर में हर कोई कर रहा है. यहां तक की पुलिस द्वारा भी चोरों को पकड़ने के लिए किया जा रहा है. जी हां ऐसे ही एक गैंग को पकड़ने के राजस्थान की पुलिस ने एआई के इस्तेमाल से चोरों को पकड़ा. मामला चुरू से है. जहां एक गैंग ने 2.70 करोड़ रुपये के सोने की चोरी को अंजाम दिया था.

दरअसल पुलिस ने AI का इस्तेमाल किया और इन चोरों की तस्वीर बनाकर इन्हें पकड़ा. आपको बता दें कि इस तरह से फोटो तैयार कर चोरों के पकड़े जाने का मामला ये पहली बार आया है.

ज्वेलर की दुकान पर हुई थी चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के चुरू में अपराधियों ने ज्वेलर की दुकान से 2.70 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने 30 जवानों की मदद से चोरों को ढूंढने में मदद ली. साथ ही 1000 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और पूरे गैंग का पर्दाफाश किया.

AI से तैयार करवाई गई फोटो

वहीं आपने सुना होगा कि पुलिस हर बार चोरों को पकड़ने के लिए स्कैच या फिर अपराधी की असली फोटो जारी कर उसे ढूंढने की कोशिश करती है. लेकिन यह ऐसा पहला मामला है. जहां पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए AI का इस्तेमाल किया. इसलिए यह ऐसा पहला मामला है. इसकी पुष्टि खुद एसपी जय यादव ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एआई टेक्नोलजी का इस्तेमबार कर सिर्फ मास्क पहने अपराधियों की आंखें देखकर एआई से फोटो तैयार करवाई और उन्हीं आखों की तस्वीर को मिलाकर गैंग का पर्दाफाश किया.

पुलिस का दिया पूरा साथ

चोरों का पर्दाफाश करने में पुलिस के साथ चूरू पुलिस की साइबर सेल, डीएसटी, एजीटीएफ, एफएसएल टीम ने भी मदद की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गैंग ने 30 नवंबर को ज्वैलर की दुकान पर चोरी को अंजाम दिया और दो करोड़ 70 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी की. इस चोरी के पीछे उत्तर प्रदेश की बैटरी गैंग का हाथ था. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान भागीरथ, यादराम, अजय सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख