Begin typing your search...

राजस्थान की अनोखी शादी, बकरी और ऊंट के साथ निकली बारात, शहर में लग गया जाम

शादियों से जुड़ी अलग-अलग खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन राजस्थान के डीग जिले में एक अनोखी बारात निकली, जिसमें इंसानों के साथ-साथ जानवर भी शामिल थे. खास बात यह है कि इस शादी में किसी ने रूकावट नहीं डाली.

राजस्थान की अनोखी शादी, बकरी और ऊंट के साथ निकली बारात, शहर में लग गया जाम
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Dec 2024 1:40 PM IST

शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में रोजाना विवाह से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. इस कड़ी में राजस्थान के डीग जिले में एक अनोखी शादी हुई. जहां दलित परिवार के बेटे की बारात में बकरी को शामिल किया गया. इतना ही नहीं, इस शादी में बंदर भी शामिल हुए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इतना ही नहीं, पुलिस के रहते हुए यह बारात निकाली गई. यह बारात दिल्ली से आई थी, जहां बाराती बकरियों को नचाते हुए दिखे. इस शादी में डीजे, बैंड और रथ के अलावा देवी-देवताओं की झांकियां भी थीं. बता दें कि डीग के रहने वाले जयंत की बेटी का रिश्ता जल विहार विजय कैंप दिल्ली के रहने वाले साहिल से तय हुआ. इस बारात को देखने वाले लोग हैरान हो गए थे. वहीं, अब पूरे जिले में इस शादी को लेकर चर्चा हो रही है.

शहर में लगा जाम

यह बारात वाकई अनोखी थी, क्योंकि इसमें पुराने जमाने की गाड़ियां भी थीं. डीग के घंटाघर से बारात उठी और शहर के अलग-अलग रास्तों से गुजकर हरिजन बस्ती पहुंची. इस बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इतना ही नहीं, सर्द ठंड में भी लोग इस बारात को देखने के लिए अपनी सड़कों और छतों पर खड़े नजर आए.

यह बारात कुछ मायनों में खास इसलिए भी थी कि अक्सर दलित समाज में घोड़ी पर दूल्हे को बैठने से रोका जाता है. जहां असामाजिक तत्व शादी में बाधा बनते हैं. वहीं, दिल्ली से आई इस बारात को देखने के लिए शहर के गोवर्धन रास्ते पर जाम भी लग गया था.

ऊंट के साथ निकली बारात

इस बारात में घोड़े के अलावा ऊंट भी शामिल हुआ. वहीं, लोक गीतों के धुन पर बाराती जमकर थिरके. डीजे, गाड़ियां और लोक संगीत गाते कलाकारों ने शादी की रौनक को दोगुना किया.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हा बारात के दौरान अपने कुत्ते के साथ डांस करता हुआ नजर आया. वहीं, कुत्ते को पिंक कलर की कपड़े भी पहनाए गए थे. लोगों ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया.

अगला लेख