अलवर में NEET की छात्रा से दरिंगदगी, 9 दिन बाद खुला गैंगरेप का मामला; सवालों के घेरे में पुलिस का रवैया
Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले में नीट छात्रा से चार लोगों ने गैंगरेप किया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद सदमे में आ गई. बड़ी हिम्मत करके उसने अपने छोटे भाई को सच बताया. इसके बाद 29 अप्रैल को परिजन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. हालांकि अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई.;
Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां पर कोचिंग में पढ़ाई करने जा रही NEET की छात्रा से गैंगरेप किया गया. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. अब पढ़ने जाने के लिए भी लड़कियां बिना खौफ के बाहर नहीं निकल सकती क्या. चार युवकों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकारा बनाया, फिर उसे अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, नीट स्टूडेंट्स कोचिंग के लिए जा रही थी. टेंपो चालक और तीन अन्य युवकों ने उसका गैंगरेप किया और वीडियो भी रिकॉर्ड किया. यह मामला 22 अप्रैल दोपहर करीब 1 बजे का बताया जा रहा है. सदमे की वजह से उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में किसी को नहीं बताया था. फिर 29 अप्रैल को खुलासा होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
कोचिंग जाते वक्त दरिंदगी
भिवाड़ी की रहने वाली पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ अलवर में रहती है. यहां रहकर वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 22 अप्रैल को कोचिंग के लिए अग्रसेन सर्कल की ओर से एक टेंपो में बैठी, जिसमें पहले से चार लोग थे. चालक ने उसे भगत सिंह सर्किल छोड़ने की जगह मदरसा क्षेत्र के पास सुनसान जगह ले गया. वहां पर टेंपो के पर्दे गिराकर छात्रा के साथ दरिंदगी की गई.
आरोपियों ने 3 घंटे तक छात्रा के साथ गंदा काम किया. उसे मारा और अश्लील वीडियो भी बनाया. उसे धमकी दी कि पुलिस या किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. शाम 4 बजे पीड़िता को सिटी हॉस्पिटल के पास सड़क पर फेंक दिया और भाग गए.
सदमे में छात्रा
पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद सदमे में आ गई. उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और डरी-सहमी रहने लगी. बड़ी हिम्मत करके उसने अपने छोटे भाई को सच बताया. इसके बाद 29 अप्रैल को परिजन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. हालांकि अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई. एक भी आरोपियों गिरफ्तार नहीं हुआ है.
घटना का खुलासा होते ही परिवार और स्थानीय लोगों में गु्स्सा देखने को मिल रहा है. वह आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. सबका कहना है कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर पा रही है. इतने दिनों बाद भी एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई.