नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब! बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लासरूम में लेने लगे खर्राटे
Rajasthan Viral Video: राजस्थान के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटी घनश्यामपुरा में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. स्कूल में जाकर वह बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लासरूम में सो जाते हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई और आरोपों के सही पाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया.;
Rajasthan Viral Video: राजस्थान स्थित एक सरकारी स्कूल के टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटी घनश्यामपुरा में एक शिक्षक शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचा. मास्टर साहब नशे में टली होकर स्कूल आए और क्लासरूम में जाकर सो गए.
सोशल मीडिया पर राजस्थान के इस स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया और शिक्षक को निलंबित कर दिया. सभी हैरानी हैं कि बच्चों को पढ़ाने की जगह वह नशे में क्यों सो गए.
शिक्षक के खिलाफ हुआ एक्शन
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी देवी शंकर शर्मा ने अहम जानकारी दी. उन्होंने आदेश जारी किया कि इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक दारू के नशे में स्कूल परिसर में गिरा हुआ है, जो न सिर्फ शिक्षा के माहौल को खराब करता है. साथ छात्रों के सामने एक शिक्षक की गलत छवि प्रस्तुत करता है.
गुस्से में गांव वाले
स्कूल में शराबी टीचर की घटना को लेकर गांव वाले भड़के हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब शराब पीकर टीचर स्कूल में गए हो. अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. नशे में धूत होकर शिक्षक बच्चों को शिक्षक का पाठ पढ़ाने स्कूल पहुंचते हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर होता है और वह ध्यान से पढ़ नहीं पाते. ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई और आरोपों के सही पाने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया.
शिक्षा व्यवस्था पर उठाए गए सवाल
इलाके से पहले भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं. इससे पहले विद्या मंदिर में ऐसा घटना की जानकारी मिली थी. घटना ने पूरे इलाके में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को शेयर किया गया है. सरकार से सख्त नियम बनाने की अपील की गई है.
महिला पुलिस ऑफिसर का डांस वायरल
हाल ही में होली के कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वह वर्दी में ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. होली मनाते वक्त मैडम जी मस्त मगन हो गईं और डीजे पर थिरकती नजर आईं. वीडियो पर वह एक्टर अभिनेता बच्चन के फेमस सॉन्ग कई के पान बनारस वाला पर डांस कर रही हैं. लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.