गर्दन पर लगी गोली, फिर भी नहीं टूटी टीनू सोगरवाल, जानें वायरल डांस वाली सब इंस्पेक्टर के बारे में

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने एक महिला जय-जय शिव शंकर पर डांस कर रही है. यह महिला सब-इंस्पेक्टर हैं, जिनका डांस देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. टीनू सोगरवाल का डांस वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.;

( Image Source:  facebook-Teena Sogarwal )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 April 2025 3:58 PM IST

पुलिस की नौकरी बहुत मुश्किल होती है. उन्हें बिना किसी तय समय के हर वक्त ड्यूटी निभानी पड़ती है और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ऑफिसर डांस करती हुई नजर आ रही है. टीनू सोगरवाल ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर राजेश खन्ना के सबसे हिट गाने जय जय शिव शंकर पर बेहतरीन डांस किया, जिसे देख और यह दिखा दिया कि वर्दी के पीछे भी एक जिंदादिल इंसान होता है.

साड़ी पहने स्टेज पर डांस करती टीना के लिए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने जोरदार तालियां बजाई. यह पहली बार नहीं है जब टीनू सोगरवाल का डांस वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले होली पार्टी के दौरान भी वह जमकर नाची थी. चलिए जानते हैं टीनू सोगरवाल के बारे में.

जब काम के लिए खाई गोली

टीनू सोगरवाल ने जुआ के खिलाफ एक्शन लेने निकली, तो इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. इसके कारण सब इंस्पेक्टर की गर्दन में गोली का छर्रा लग गया था.

चलाया ऑपरेशन मजनू

धौलपुर में अपनी तैनाती के दौरान टीनू ने ऑपरेशन मजनू चलाया था. जहां वह लड़कियों के कपड़े पहन कॉलेज के बाहर खड़ी रहती थी और इस दौरान कोई भी कुछ गलत हरकत करता था, तो वह तुरंत एक्शन लेती थी. इसके बाद स्टेट लेवल पर निर्भया स्क्वायड बना, जिसमें कई जिलो में कालिका दल, शक्ति दल जैसी टीम बनाई गई.

शराबबंदी को लेकर चलाया अभियान

धौलपुर में रहते हुए टीनू ने कई कड़े कदम उठाए, जिसमें एक शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने गांव में नुक्कड़ सभाओं में लोगों को समझाया. इसके अलावा, पंचायत में भी अपनी बात की. इसके चलते 350 गांवों के हजारों लोगों ने शराब से दूरी बना ली. 

तीन ब्लाइंड मर्डर का कर चुकी हैं पर्दाफाश

सब इंस्पेक्टर टीनू के पति वकील हैं, जो आगरा में रहते हैं. वहीं, इस शादी से दोनों की एक पांच साल की लड़की है. खंडार में बतौर एसएचओ पद पर काम करते वक्त टीनू ने तीन ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया था. 

 


Similar News