झालावाड़ में नाबालिग छात्रा के घर में घुसा शिक्षक, दुष्कर्म करने का किया प्रयास; ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई. आरोपी शिक्षक देर रात एक नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. नाबालिग के शोर मचाने पर वह भाग निकला, लेकिन अगले दिन गांव वालों को घटना की जानकारी हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.;

( Image Source:  Sora )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Aug 2025 6:35 PM IST

Jhalawar School Teacher Arrested For Attempt to rape a minor girl : झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक की घिनौनी हरकत सामने आई है. आरोपी शिक्षक ने एक नाबालिग छात्रा के घर में जबरन घुसकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. नाबालिग के शोर मचाने पर वह मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने अगले दिन उसे रंगे हाथ पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

गुरुवार देर रात की घटना के बाद आरोपी जब अगले दिन स्कूल पहुंचा, तो गांववालों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर लात-घूसों से पीटा और पुलिस बुला ली.

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रोबेशन पीरियड पर कार्यरत था. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. छात्राओं के अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे लोगों को शिक्षा व्यवस्था से तुरंत बाहर किया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Similar News