भगवान शिव ने कर लिया अवैध कब्जा! जयपुर विकास प्राधिकरण का अजीबोगरीब काम; भड़क गए लोग

जयपुर विकास प्राधिकरण का अजीबोगरीब काम सामने आया है. जहां विकास प्राधिकरण ने भगवान शिव के नाम ही नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस में न तो मंदिर के पुजारी का नाम था और किसी और का. भगवान शिव का नाम नोटिस में देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने वैशाली नगर स्थित एक शिव मंदिर के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह नोटिस सीधे भगवान शिव के नाम संबोधित था.

नोटिस जारी होते ही मंदिर परिसर में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल होने लगा. श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक आस्था का अपमान बताते हुए JDA के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है.

भगवान शिव के नाम नोटिस जारी

JDA द्वारा चस्पा किए गए नोटिस में लिखा है कि अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटा लिया जाए और इसकी सूचना प्राधिकरण को दी जाए. इसमें यह भी उल्लेख है कि आदेश का पालन न करने पर संबंधित नियमों के तहत एक साल की कैद और एक लाख रुपये तक के जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है. नोटिस में न मंदिर के पुजारी का नाम है, न प्रबंधन समिति का. सीधे भगवान शिव का नाम देखकर लोग हैरान में पड़ गए.

JDA ने ही बदली थी मंदिर जगह

जानकारी के अनुसार यह शिव मंदिर JDA की भूमि पर स्थित है और सालों पहले उसी प्राधिकरण ने इस मंदिर की यहां जगह बदली थी. अब अतिक्रमण का नोटिस जारी होने से लोग इसे प्रशासन लापरवाही बता रहे हैं. मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं ने इस नोटिस को अपमानजनक और आस्था पर चोट बताया है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नोटिस तुरंत वापस लिया जाए, जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हो और प्राधिकरण सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. श्रद्धालुओं ने चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

JDA की सफाई

हालांकि JDA ने अब तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फिर भी एक अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया “समस्या केवल प्राप्तकर्ता का नाम गलत लिखे जाने की थी. पुजारी ने नोटिस लेने से मना कर दिया, इसलिए इसे मंदिर परिसर पर चस्पा किया गया.” अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरी प्रक्रिया की जांच की जा रही है कि नोटिस भगवान के नाम कैसे चला गया.

Similar News