krish का गाना सुनेगा के बाद Dhoom एक्शन में छाई जयपुर की 'कृष वुमन'! Social पर कंडोम बांटने तक का दावे Viral

Viral Dhoom के बाद सोशल मीडिया पर एक लड़की खूब वायरल हो रही है जो कि जयपुर की कृषि वुमन से जानी जा रही है और दावा किया जा रहा है कि यह लड़की जरूरत मंद लोगों की मदद करती है और यहां तक की प्रेग्नेंट न होने के लिए कंडोम भी देती है.;

( Image Source:  @AjayPandeyAas- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 Jan 2026 5:22 PM IST

जैसा की आपको मालूम हो कि बीते कई दिनों से कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ है और Viral Dhoom की काफी चर्चा हो रही है जिसके बाद सामने निकल कर आया कि सोशल मीडिया पर वायरल धूम का नाम पिंटू कुमार है जो झारखंड का रहने वाला है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जा रहा है और कई वीडियो वायरल हुए हैं इस कड़ी में अब एक लड़की की जयपुर की कृषि वूमन नाम से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जा रहा है जिसे राजस्थान के जयपुर का बताई जा रही है.

जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये लड़की सड़कों पर निकलकर एक्शन कर रही है और लोगों के मदद का सामान पहुंचा रही है. यहां तक की दावा किया जा रहा है कि प्रेग्नेंट न होने के लिए कंडोम भी बांट रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह का दावा किया जा रहा है. लड़की की काले रंग में नजर आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स क्या कह रहे हैं आइए जानते हैं.

Ajay Pandey नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 'कृष' का गाना सुनेगा के बाद अब सामने आई जयपुर की कृष वुमन, जो सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक्शन भी कर रही. ये सड़कों पर लोगों की मदद कर रही हैं, जरूरी सामान पहुंचा रही हैं, सुरक्षा का ध्यान रख रही हैं और जरूरत पड़ने पर जागरूकता फैलाते हुए कंडोम तक उपलब्ध करा रही हैं. Chitra Pandit नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कृष का गाना सुनेगा के बाद प्रस्तुत है जयपुर की कृष वुमन, जो सड़को पर निकलकर एक्शन कर रही है. लोगो की मदद कर रही है,सामान पहुचा रही है, सुरक्षा कर रही है. यहां तक की प्रेग्नेंट न होने के लिए कंडोम.

Teja Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “कृष” का गाना सुना था…अब देखिए जयपुर की रियल लाइफ कृष वुमन, ये सिर्फ नाम नहीं, एक्शन में भी कृष हैं। सड़कों पर लोगों की मदद, ज़रूरी सामान की सप्लाई सुरक्षा का पूरा ध्यान, ज़रूरत पड़ने पर जागरूकता और हां… सेफ्टी के लिए कंडोम तक. puja kumari नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कृष का गाना सुनेगा के बाद प्रस्तुत है जयपुर की कृष वुमन, जो सड़को पर निकलकर एक्शन कर रही है. लोगो की मदद कर रही है, सामान पहुचा रही है, सुरक्षा कर रही है. यहां तक की प्रेग्नेंट न होने के लिए कंडोम.

Similar News