गुरुग्राम के बाद राजस्थान के माउंट आबू में हुई बर्फबारी! गाड़ियों और घरों पर जमी बर्फ, VIDEO वायरल
गुरुग्राम के बाद अब राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां हुई बर्फबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लोग हैरान हैं.;
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू से बर्फबारी जैसी वीडियो सामने आई हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. आमतौर पर ठंड के लिए मशहूर हिमाचल के इलाकों तक सीमित रहने वाला यह नजारा इस बार रेगिस्तान प्रदेश राजस्थान में देखने को मिला.
माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे पहुंचते ही गाड़ियों, घरों की छतों और खुले मैदानों पर बर्फ की मोटी परत जम गई, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में ढका नजर आया. लोग ठंड से कांपते हुए मौसम का हाल बयां कर रहे हैं और इसे बदलते मौसम का असर बता रहे हैं.
माउंट आबू में पड़ी बर्फ
माउंट आबू में तापमान गिरकर करीब -5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुबह-सुबह खुले में खड़ी गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परत दिख रही है, वहीं खेतों में ओस जमकर बर्फ में बदल गई है. कई इलाकों में घरों की छतें और रेलिंग भी सफेद नजर आ रही हैं. ठंड के कारण सामान्य दिनचर्या प्रभावित हुई है और लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिखी ठंड की मार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति ठंड का हाल बताते हुए कहता है, “इतनी ठंड है कि हाथ कांप रहे हैं. हर तरफ बर्फ जम गई है. पिछले तीन दिनों से यही मौसम बना हुआ है.” वीडियो में खुले मैदानों और वाहनों पर जमी बर्फ साफ देखी जा सकती है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
जनवरी में नवंबर-दिसंबर की ठंड
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहले इस तरह की कड़ाके की ठंड नवंबर या दिसंबर में पड़ती थी, लेकिन अब जनवरी में इसका असर दिख रहा है. उनका मानना है कि क्लाइमेट चेंज की वजह से मौसम के पैटर्न में बदलाव आया है, जिससे ठंड का समय और तीव्रता दोनों बदल गए हैं.
टूरिज्म पर असर
ठंड बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पर्यटक भी ठिठुरते नजर आ रहे हैं, हालांकि बर्फ जमी होने की खबर से माउंट आबू में सर्दियों का रोमांच देखने वालों की दिलचस्पी भी बढ़ी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलने और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की अपील की है.
आगे भी राहत के आसार कम
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से तुरंत राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में माउंट आबू के लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.