कैसे गाजर का हलवा खाने से बीमार हुए जयपुर के दर्जन भर पुलिसकर्मी? दुकान को किया सील, सैंपल भेजे गए लैब

जयपुर में राजस्थान पुलिस मुख्यालय का माहौल उस वक्त अचानक बदल गया, जब सर्दियों की पसंदीदा मिठाई गाजर का हलवा पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी की वजह बन गया. जन्मदिन के लिए मंगवाया हलवा खाने के कुछ ही घंटों बाद दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Dec 2025 11:56 AM IST

जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस मुख्यालय में एक बर्थडे सेलिब्रेशन उस वक्त हड़कंप में बदल गया, जब खुशी के लिए मंगवाया गया गाजर का हलवा पुलिसकर्मियों के लिए आफ़त बन गया. हलवा खाते ही कुछ ही घंटों में एक के बाद एक पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

उल्टी, पेट दर्द और चक्कर जैसी शिकायतों के बाद दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान को सील कर दिया है और खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग की असली वजह सामने आ सके.

बर्थडे के मौके पर मंगवाया था हलवा 

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के लालकोठी परिसर में एक जन्मदिन के अवसर पर पास के गांधी नगर मोड़ स्थित मिठाई की दुकान से गाजर का हलवा मंगवाया गया था. दोपहर में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने इसे बड़े चाव से खाया. लेकिन शाम होते-होते कई लोगों को अचानक उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी. पहले इसे सामान्य कमजोरी समझा गया, लेकिन जब शिकायतें बढ़ने लगीं तो चिंता गहराने लगी.

दर्जन पुलिसकर्मियों की बिगड़ती तबीयत

कुछ ही समय में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ गई. स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बीमारी की चपेट में आए लोगों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील, महेंद्र शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी और जवान शामिल हैं. वरिष्ठ अफसरों के अस्पताल पहुंचने की खबर फैलते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया.

अस्पतालों में इलाज, हालत स्थिर

अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी मरीजों का इलाज जारी है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी भी तरह की जटिलता से बचा जा सके.

मिठाई की दुकान सील, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO-I) की टीम एक्टिव हुई. अधिकारियों ने उस मिठाई की दुकान का इंस्पेक्शन किया, जहां से हलवा मंगवाया गया था. जांच के बाद दुकान को सील कर दिया गया और हलवे समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लैबोरेटरी जांच के लिए भेजे गए हैं.

फूड पॉइजनिंग की आशंका, रिपोर्ट का इंतजार

शुरुआती जांच में मामला फूड पॉइजनिंग का माना जा रहा है, हालांकि असल कारण लैब रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है. सभी बीमार कर्मियों को निगरानी में रखा गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.

Similar News