एक मुलाकात जरूरी... हेल्थ चेकअप के बहाने होटल में कैदियों की गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती, 5 कांस्टेबल पर एक्शन

जयपुर सेंट्रल जेल से पांच कैदियों को अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बहाने उन्हें उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड से मिलवाया गया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसके अलावा चार कैदियों के रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है.;

( Image Source:  canava )

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली. जयपुर सेंट्रल जेल से पांच कैदियों को अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बहाने उन्हें उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड से मिलवाया गया. अब सरकार ने संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है.

जयपुर पुलिस को रविवार को एक जेल ब्रेक की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने एक होटल में कुछ पुलिसकर्मियों को आराम करते हुए पाया, जबकि दो कैदी होटल के कमरे में अपनी पत्नियों से मिल रहे थे. अब 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

होटल में कैदियो की मस्ती

पुलिस की जांच में पता चला कि पांच कांस्टेबलों ने चार कैदियों को मेडिकल चेकअप के लिए एसएमएस अस्पताल लाकर उन्हें रिश्वत लेकर भागने की अनुमति दी थी. कैदियों में रफीक बकरी और भंवरलाल होटल बेलाकासा में मिले, जबकि अंकित और करण एक होटल में पोहा खा रहे थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसके अलावा चार कैदियों के रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इलाज के बहाने मुलाकात

पुलिस ने बताया कि कैदी मेडिकल चेकअप के बहाने अक्सर बाहर जाते थे और इस बार उन्होंने अधिकारियों को 25,000 रुपये की रिश्वत दी थी. वे शाम 5:30 बजे तक जेल लौटने वाले थे, लेकिन समय पर नहीं लौटे. बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इसे पकड़ा गया है. अभी भी मामले की जांच की जा रही है. साथ ही जेल स्टाफ और डॉक्टरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

पुलिस का बयान

इस मामले पर डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा, कैदियों में रफीक, भंवर, अंकित और करण शामिल है. वहीं चार गायब हो गए थे. पुलिस ने रफीक और भंवर को जालुपुरा इलाके से गिरफ्तार किया. वहीं अंकित और करण को एयरपोर्ट के पास से. जांच में पता चला कि अंकित और करण की गर्लफ्रेंड ने होटल में कमरे बुक किए थे, जहां वे मिलने वाले थे. वहीं भंवर की प्रेमिका फरार हो गई और रफीक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

Similar News