शेर और भालू भी चखेंगे सत्तू और आइसक्रीम का स्वाद, गर्मी को देखते हुए नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में जानवरों की बदली डाइट
Nahargarh Biological Park: नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है. उन्हें ठंडक देने वाले फल और सब्जियां जैसे सीजनल फूड आइटम दिए जा रहे हैं. भालू को खाने के लिए सत्तू जो पेट को ठंडक पहुंचाता है और आइसक्री व फल दिए जाते हैं.

Nahargarh Biological Park: देश भर में नौतपा की शुरुआत हो गई है. 9 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करने पड़ेगा. दिन के समय स्थिति और बेकार है. राजस्थान में भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. गर्मी इतनी पड़ रही है कि लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है. अब गर्मी को देखते हुए जयपुर के नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
पार्क में जानवरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. उनके खाने में आइसक्रीन और सत्तू को शामिल किया गया है, जिससे उनकी बॉडी का टेम्परेचर नॉर्मल रहे. अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में हर साल तपिश वाली गर्मी पड़ती है. इसलिए हम जानवरों के लिए ये व्यवस्था करते हैं.
ये भी पढ़ें :डाकू बने किसान! हथियार छोड़ उठाया हल, जानें राजस्थान की महिलाओं ने कैसे किया ये कारनामा
जानवरों की डाइट में शामिल सीजनल फ्रूट
नाहरगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है. उन्हें ठंडक देने वाले फल और सब्जियां जैसे सीजनल फूड आइटम दिए जा रहे हैं. जैसे खीरा, ककड़ी और तरबूज आदि शामिल हैं. इसके अलावा एंक्लोजर में डक्टिंग फव्वारों और कूलर का इंतजाम किया गया है.
आइसक्रीम और सत्तू
भालू को खाने के लिए सत्तू जो पेट को ठंडक पहुंचाता है और आइसक्री व फल दिए जाते हैं. वन्यजीवों को पानी में ग्लूकोज घोलकर पिलाया जाता है, जिससे उन्हें एनर्जी मिले. इस बारे में पार्क के एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, वन्यजीवों की दिनचर्चा और भोजन दोनों में बदलाव किया गया है. जिसका मकसद है जानवरों को गर्मी से राहत मिले.
रेनगन से पानी का छिड़काव
जानवरों पर रनगन की मदद से पानी बौछारें की जा रही हैं. बाघ और शेर के शावकों का खास ख्याल रखा जा रहा है. क्योंकि ये उनकी पहली गर्मी है, इसलिए बाड़ों में पानी की बौछारें करने के लिए रेन गन लगाई गई है. एक हरियाई घोड़े ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया उसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
राजस्थान में गर्मी का सितम
राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से तापमान में वृद्धि की चेतावनी जारी की है. कई जिलों का लू का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के कई एरिया में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.