जयपुर में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, मुस्कान खान बनकर व्यापारी को फंसाती थी सोनिया; 1.78 लाख की लूट में पूरा गिरोह गिरफ्तार

जयपुर में व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह निवेश का झांसा देकर पहले लोगों को बुलाते थे, फिर उनका अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह की मुखिया सोनिया खुद को मुस्कान खान बताकर युवकों को अपने जाल में फंसाती थी.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

राजस्थान के जयपुर में व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले एक शातिर गिरोह का मुहाना थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह की मुख्य महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो निवेश का झांसा देकर पहले लोगों को बुलाते थे, फिर उनका अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

पुलिस के अनुसार, गैंग लंबे समय से सक्रिय था और खासतौर पर व्यापारियों को निशाना बनाता था. इस गिरोह की मुखिया सोनिया खुद को मुस्कान खान बताकर युवकों को अपने जाल में फंसाती थी. घटना के बाद तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और लगातार पीछा करने के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोच लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

मुहाना थाना पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान मुस्कान खान उर्फ सोनिया, विकास मीणा, साजिद खान, लोकेश मीणा और राहुल मीणा. सभी आरोपी सवाई माधोपुर और जयपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम में से 22,000 रुपये नकद बरामद किए हैं.

मोमोज पार्टी का बहाना देकर व्यापारी को बुलाया

पुलिस ने बताया कि गैंग ने विश्वकर्मा क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा देवानी को निशाना बनाया. गिरोह की महिला सदस्य मुस्कान उर्फ सोनिया ने व्यापारी को प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर मुहाना इलाके में बुलाया. मुलाकात के बाद आरोपी ने व्यापारी को मोमोज पार्टी के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसी दौरान गैंग के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए और व्यापारी पर हमला कर उसे बंधक बना लिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने व्यापारी को गाड़ी में ही शहर भर में घुमाया और मारपीट करते हुए उसके अकाउंट से 1,00,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद गैंग ने व्यापारी के एटीएम से 78,000 रुपये भी निकाल लिए. लूट के बाद बदमाश व्यापारी को चोखी ढाणी के पास सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए.

Similar News