जीएसटी कटौती मोदी सरकार की ऐतिहासिक सौगात, अब अपनाओ स्वदेशी- दिया कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जीएसटी दरों में कटौती को मोदी सरकार की ऐतिहासिक सौगात बताया. उन्होंने मुरलीपुरा और ब्यावर के बाजारों में व्यापारियों व उपभोक्ताओं से मुलाकात कर उनकी राय जानी. व्यापारियों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस कदम से उन्हें आर्थिक राहत मिली है और व्यापार में नई ऊर्जा का संचार होगा. दिया कुमारी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी और स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया.;
राजस्थान में जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती का असर साफ तौर पर बाजारों में देखने को मिल रहा है. व्यापारियों से लेकर आम उपभोक्ता तक इस फैसले से उत्साहित हैं. राहत की सांस ले रहे कारोबारी इसे न केवल व्यापार में बढ़ोतरी का मार्ग मान रहे हैं बल्कि इसे आर्थिक सुधारों की दिशा में एक ठोस कदम बता रहे हैं.
इसी कड़ी में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुरलीपुरा सर्किल पहुंचकर दुकानदारों से सीधे संवाद किया और उनकी राय जानी. व्यापारियों ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है.
दिया कुमारी ने सुनी व्यापारियों की राय
23 सितंबर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुरलीपुरा सर्किल स्थित बाजार पहुंचीं. यहां उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर पूछा कि जीएसटी दरों में कमी का क्या असर हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि इस फैसले ने उन्हें व्यापार बढ़ाने का भरोसा दिया है और अब ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है.
सोशल मीडिया पर दिया कुमारी का ट्वीट
26 सितंबर को उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती पर ब्यावर के मुख्य बाजार के व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी से स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया.'
मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
मोदी सरकार की ओर से की गई जीएसटी कटौती को केवल आर्थिक राहत ही नहीं बल्कि सुधारों की नई दिशा के रूप में देखा जा रहा है. यह कदम न केवल व्यापार जगत को नई ऊर्जा देगा बल्कि आम उपभोक्ता के बजट को भी हल्का करेगा. दिया कुमारी ने कहा कि यह फैसला आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सोच और आर्थिक सुधारों के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.