अजमेर की केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से गई मालिक की जान, 60 से ज्यादा अस्‍पताल में, जानें कैसे हुआ हादसा?

Ajmer Nitrogen Gas Leak News: अजमेर की ब्यावर स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में सोमवार की रात करीब 10 बजे नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक की मौत हो गई जबिक 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. उन सभी का अस्पाताल में इलाज रहा है. गैस से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और घबराहट हो रही है.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 April 2025 4:34 PM IST

Ajmer Nitrogen Gas Leak News: अजमेर के ब्यावर स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में फैक्टी के मालिक की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है.

जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने की घटना के बाद पूरी फैक्ट्री को खाली करा दिया गया है. गैस से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और घबराहट हो रही है. वहीं प्रशासन की ओर से जांच और कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

नाइट्रोजन गैस लीक हुए हादसे में घायल लोगों अस्पताल में भर्ती हैं. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. परिजन गैस लीक से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक पीड़ित व्यक्ति सुनील कुमार की मौत हो गई है, उसका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा था.

इस हादसे पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और एसपी श्याम सिंह अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों मुलाकात की. राजस्थान सरकार ने घायलों का उचित इलाज और मदद का आश्वासन दिया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

हादसा सुनील सिंघल की केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में हुआ. जब कर्मचारी टैंकर खाली कर रहे थे तब नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. फिर यह हवा में फैल गई, जिससे लोग बेहोश और परेशान होने लगे. टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें से 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी. बाकी 7 टन गैस रहते हुए टैंकर का ढक्कन खोल दिया गया. जिससे गैस टैंकर से बाहर आ गई.

गैस का असर इतना ज्यादा था कि कर्मचारियों के सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद टैंकर पर पानी डालकर ढक्कन बंद कर दिया.

DM ने दी हादसे की जानकारी

एसडीएम दिव्यांश सिंह ने कहा, वार्ड 51, बलद रोड में आज गैस रिसाव की सूचना मिली. पुलिस और प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। रिसाव को रोक दिया गया है और इस समय कोई और उत्सर्जन नहीं हो रहा है.

Similar News