जैसलमेर में ऑटो ड्राइवर के मुंह से कोरियन सुन हैरान रह गया दक्षिण कोरियाई कपल | VIDEO
Jaisalmer Auto Driver Viral Video: दक्षिण कोरिया का एक कपल राजस्थान के जैसलमेर घूमने के लिए पहुंचा. जब वह बस से उतरे तो एक ऑटो वाले ने कोरियन भाषा में उनका स्वागत किया. ड्राइवर का कोरियन बोलते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, एक भारतीय होने के नाते मैं भी हैरान हूं.

Jaisalmer Auto Driver Viral Video: भारत में आजकल कोरियन शो और कोरियन भाषा सीखने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. खासकर युवा कोरियन ड्रामा देखते हैं और लाखों रुपये खर्च करके लैंग्वेज क्रॉस भी कर रहे हैं. अब राजस्थान के जैसलमेर से एक ऑटो ड्राइवर का कोरियन बोलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
दक्षिण कोरिया का एक कपल भारत यात्रा पर आया. वह राजस्थान घूमने के लिए गए और जब एक बस स्टैंड पर उतरे तो ऑटो-रिक्शा वाले ने कोरियाई कपल का बड़े शानदार अंदाज में कोरियाई भाषा में वेलकम किया. शख्स के इस अंदाज को देखकर कपल बहुत खुश हुआ.
ऑटो-रिक्शा वाले ने बोली कोरियन भाषा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जैसलमेर का बताया जा रहा है. दक्षिण कोरिया से आए कपल ट्रैवल व्लॉगर हैं, जब वह जैसलमेर पहुंचे तो बैटरी रिक्शा यानी टुक-टुक को देखकर हैरान हो गए. तब ऑटो चालक ने उनका स्वागत किया और कोरियाई भाषा में बोला, ये सभी जो दिख रहे हैं वो टुक-टुक हैं. व्यक्ति ने पूछा कि अब उतने कोरियाई लोग यहां नहीं आते जितने पहले आते थे क्यों? हैरान होकर व्लॉगर ने जवाब दिया, "हां, क्यों नहीं?" जिस पर ड्राइवरों ने जवाब दिया, हां, बहुत समय से नहीं. बहुत समय हो गया जब से हमने इसे देखा है.
वायरल हुआ वीडियो
कोरियाई कपल से कोरियन भाषा में बात करते हुए ऑटो ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, एक भारतीय होने के नाते मैं भी हैरान हूं. दूसरे ने कहा, वे डुओलिंगो का यूज करते हैं और अपने खाली समय में ड्रामा देखते हैं. तीसरे ने लिखा, जैसलमेर के लोग सभी भाषाएं बोल सकते हैं.
इसके अलावा एक ने बताया कि जब मैं राजस्थान आया था, तो वहां के कई स्थानीय लोग फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, कोरियाई आदि कई विदेशी भाषाएं जानते थे और वे मुझे फ्रेंच सिखा रहे थे. जब मैंने उनसे पूछा कि आप इतनी फर्राटेदार फ्रेंच कैसे बोलते हैं, तो उन्होंने बताया कि राजस्थान में कई विदेशी आते हैं, उन्होंने बचपन से ही यह भाषा सुनी है और व्यापार के सिलसिले में उनसे बातचीत करते हैं. बता दें कि इससे पहले, एक भारतीय महिला की दक्षिण कोरियाई टैक्सी ड्राइवर के साथ बातचीत वायरल हुई थी.