राजस्थान के इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर पथराव: जानें कौन हैं ये सोशल-मीडिया स्टार्स?
Dungarpur News: राजस्थान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर पथराव का मामला सामने आया है. इस दौरान मेहुल घायल हो गए और उनका अस्तापताल में इलाज चल रहा है. फैंस के बीच उन्हें लेकर चिंता बनी हुई है और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.;
Dungarpur News: राजस्थान के दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर हमले का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. किसी ने उनकी कार पर पथराव किया, जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. दोनों ही वागड़ अंचल के रहने वाले हैं.
रविवार (9 नवंबर) की शाम को बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक पथराव की घटना सामने आई. घटना के दौरान मेहुल चौबीसा को सिर पर चोट लगी. वहीं सवार ऋतिक राठौड़ सुरक्षित रहे क्योंकि उन पर पत्थर नहीं लगे.
कार पर हुआ पथराव
जानकारी के अनुसार, मेहुल घायल हुए, वे तुरंत कार की ओर भागे और उसमें बैठने की कोशिश की. उसी समय कार पर भी पथराव हुआ. कार के आगे और पीछे दोनों शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है.
हादसे के बाद मेहुल अपनी कार लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर दो टांके लगाये और उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया. फैंस के बीच उन्हें लेकर चिंता बनी हुई है और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
कौन हैं इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा?
मेहुल चौबीसा राजस्थान के वागड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इन्फ्लुएंसर, एंकर, एक्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मनोरंजन-वीडियो और लाइव इंटरव्यू के जरिए अच्छी-खासी पहचान बनाई है.
मेहुल ने शुरुआत में राइटिंग, म्यूजिक और एक्टिंग में रुचि दिखाई थी, बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने हुनर को और विस्तार दिया. कैरियर के दौरान उन्होंने अपने कंटेंट में मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृति और आस्था को भी शामिल किया है. इंस्टाग्राम पर उनके 235K फॉलोअर्स हैं.
जानें ऋतिक राठौड़ के बारे में
ऋतिक राठौड़ सोशल-मीडिया क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका फोकस ट्रैवल, लाइफस्टाइल और व्लॉगिंग पर है. वह अपने कंटेंट के जरिए अनुभव शेयर करते हैं. उनके वीडियो और पोस्ट में अक्सर नए स्थानों की सैर-सफर, शहर-लाइफ और व्यक्तिगत अनुभव शामिल होते हैं, जिससे क्षेत्रीय और डिजिटल दोनों दर्शकों में उनकी लोकप्रियता बनी है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अच्छा-खासा फॉलोवर बेस बनाया है और उनके 159K फॉलोअर्स हैं. बता दें कि दोनों ही इन्फ्लुएंसर को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वर्तमान सीएम भजन लाल शर्मा सम्मानित कर चुके हैं.