दूसरी संतान लड़की होने पर 6 हजार रुपये की मदद! राजस्थान सरकार बजट में महिलाओं के लिए कर सकती है ये एलान
Rajasthan Budget: राजस्थान सरकार का 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. इसमें महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का विस्तार किया जा सकता है. लड़की पैदा होने पर मिलने वाली आर्थिक राशि को बढ़ाना, स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि जैसे कई बड़े एलान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर सकते हैं.;
Rajasthan Budget: राजस्थान सरकार का कुछ दिनों में बजट आने वाला है. प्रदेश भर में आगामी बजट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हर वर्ग के लोगों को भजनलाल सरकार से कई उम्मीदें हैं. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महिलाओं के लिए बड़े एलान कर सकते हैं. उनसे सुझाव भी मांगें जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने हाल ही में कहा था कि हमारी सरकार पीएम मोदी से लक्ष्य को ध्यान में रखकर युवा, महिला, किसान, मजदूर के विकास के लिए काम कर रही है. उनके लिए बहुत सी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. एक साल के कार्यकाल के दौरान महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं उन्नमिता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
सरकार कर सकती है ये एलान
राजस्थान में फिलहाल महिलाओं के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई. जिसमें लड़की के जन्म से लेकर उसकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक 7 किश्तों में 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके तहत करीब 33 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की जा चुकी है. इस योजना के तहत मार्च 2025 तक 3 लाख बच्चियों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा. इसलिए प्रदेश के 246 पुलिस सर्कल स्टेशन में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र और 37 वन स्टॉप सखी केंद्रों के जरिए से 40 हजार महिलाओं को परामर्श दिया गया.
विवाह योजना को बढ़ावा
आगामी बजट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का विस्तार किया जा सकता है. इसके तहत 4 हजार से ज्यादा जोड़ों को साढ़े दस करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. इसे और मजबूत किया जा सकता है. इसके अलावा राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के जरिए महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण, ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस, सेल्फ डिफेंस, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, ड्राइविंग प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग जैसे ट्रेनिंग दी जा रही है और बजट में इसे गति दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें :26 जनवरी के बाद भजनलाल कैबिनेट का विस्तार, बदले जा सकते हैं आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री
इनकी बढ़ेगी राशि
राजस्थान सरकार पीएम मातृ वंदना योजना के तहत पहली संतान के जन्म के समय 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है, जिसे अब 6 हजार 500 रुपये किया जा सकता है. दिव्यांग गर्भवती महिला को 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. दूसरी संतान पर लड़की होने पर 6000 रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी संतान लड़का या लड़की होने पर 6-6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. स्कीम के तहत 3 लाख 32 हजार लाभार्थियों को पैसे दिए जा चुके हैं.