आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय, दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो... बीकानेर में PM मोदी - 10 बड़ी बातें

PM Modi Bikaner Visit: पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे.उन्होंने आज विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण किया. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.;

( Image Source:  @BJP4India )

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई यानी आज राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. उन्होंने करणी माता मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद देशलोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उन्होंने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखी. इससे ट्रांसपोर्ट बेहतर होगा. पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहली राजस्थान यात्रा है.

पीएम मोदी ने बीकानेर के नाल एयरबेस पर एयरोर्स के जवानों से मुलाकात भी करने वाले हैं. उससे पहले वह पंजाब के वाघा बोर्डर में जवानों से मिलने गए थे. अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन पर भी बात की है. पीएम मोदी ने कहा, दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. 

आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं.

पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ. तो करारा जवाब मिलेगा. समय हमारी सेनाएं तय करेंगी. तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी.

दूसरा - एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है.

तीसरा - हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे. उन्हें एक ही मानेंगे. पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा.

PM मोदी का संबोधन

  1. बीकानेर में पीएम मोदी ने कहा, मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है.
  2. उन्होंने कहा, आज विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. इसके लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं.
  3. प्रधानमंत्री कहते हैं कि आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है. अब उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं
  4. उन्होंने आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा. दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है.
  5. भारत अपने रेल नेटवर्क का एडवांस बना रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं.
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था.
  7. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं.
  8. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.
  9. पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है.
  10. जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं'. ऑपरेशन सिंदूर भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है.

Similar News