600 KM का सफर, मौत की मंज़िल! FB से हुआ प्यार तो मिलने आई प्रेमिका को प्रेमी शिक्षक ने उतारा मौत के घाट, फिर रची ये साजिश
राजस्थान के बाड़मेर में फेसबुक पर बने रिश्ते ने खौफनाक मोड़ ले लिया. झुंझुनूं की रहने वाली 37 वर्षीय मुकेश कुमारी 600 किमी का सफर तय कर प्रेमी और सरकारी शिक्षक मनाराम से मिलने आई थी. लेकिन मुलाकात मौत में बदल गई. पुलिस के अनुसार मनाराम ने अपने घर पर महिला की हत्या कर शव को उसकी कार की ड्राइवर सीट पर रख दिया ताकि मामला हादसा लगे.;
राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 38 वर्षीय सरकारी शिक्षक मनाराम को गिरफ्तार किया है, जिस पर 37 वर्षीय महिला मुकेश कुमारी की हत्या का आरोप है. झुंझुनू की रहने वाली मुकेश का शव उनकी ही कार की ड्राइवर सीट पर बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के मुताबिक, मुकेश कुमारी करीब 600 किलोमीटर का सफर तय कर मनाराम से मिलने बाड़मेर पहुंची थीं. दोनों की पहचान अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर हुई थी, जिसके बाद दोस्ती धीरे-धीरे गहराती चली गई. आरोप है कि 10 सितंबर को जब मुकेश बाड़मेर पहुंची और मनाराम के घर रुकीं, तो शिक्षक ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी हत्या कर दी और शव को उनकी कार में बैठाकर हादसे जैसा दिखाने की कोशिश की.
फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती, घर तक आने लगी महिला
एसपी नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मनाराम और मुकेश कुमारी की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. मुकेश अक्सर मनाराम के घर आया-जाया करती थीं. 10 सितंबर को भी वह बाड़मेर पहुंचीं और रातभर शिक्षक के घर रुकीं. पुलिस का दावा है कि यहीं पर उनकी हत्या की गई.
कार में मिला शव, सुबह फैली दहशत
सोमवार सुबह 7:30 बजे शिव नगर इलाके में खड़ी एक कार से महिला का शव मिलने की खबर फैली. आरआईआईसीओ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कार से शव बरामद होने के बाद पुलिस को हत्या की आशंका हुई. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL), डॉग स्क्वॉड और मोबाइल यूनिट को मौके पर बुलाया. टीम ने कार और घर से अहम सबूत इकट्ठा किए. एसपी मीणा खुद मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की.
हत्या थी सोची-समझी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या पूरी तरह से पूर्वनियोजित थी. मनाराम ने महिला की हत्या कर शव को कार में रख दिया ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे. हालांकि, शुरुआती जांच से ही पुलिस को हत्या का शक हुआ और अब गहन पूछताछ चल रही है. आरोपी शिक्षक मनाराम बाड़मेर जिले के चावा गांव का रहने वाला है, जबकि मृतका मुकेश कुमारी झुंझुनू जिले के चिड़ावा की निवासी थीं.
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने निजी रिश्ते का रूप ले लिया था. फिलहाल हत्या की असली वजह और संभावित अन्य पहलुओं की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि अब हत्या के पीछे का कारण, संभावित सहयोगियों की भूमिका और सभी परिस्थितिजन्य साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल और कार की फॉरेंसिक जांच अभी जारी है.