Begin typing your search...

नग्न लड़के- लड़कियां और फिर...छत्तीसगढ़ में Nude Party में अब तक 7 लोग गिरफ्तार, इतने लोगों ने करा लिया रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वायरल हुई 'न्यूड पार्टी' के पोस्टर से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आयोजक और फार्महाउस मालिक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन भी कराया था. मामला गरमाने पर कांग्रेस ने BJP पर सीधा निशाना साधा.

नग्न लड़के- लड़कियां और फिर...छत्तीसगढ़ में Nude Party में अब तक 7 लोग गिरफ्तार, इतने लोगों ने करा लिया रजिस्ट्रेशन
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 Sept 2025 4:33 PM

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बीते कुछ दिनों एक सनसनीखेज मामले को लेकर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'स्ट्रेंजर हाउस पार्टी' यानी ‘न्यूड पार्टी’ के पोस्टर ने शहर में बवाल मचा दिया. बताया जा रहा था कि यह पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एसएस फार्म हाउस में आयोजित की जानी थी. पोस्टर में युवाओं को शराब अपने साथ लाने की अनुमति तक दी गई थी.

लेकिन पार्टी शुरू होने से पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन गिरफ्तारियों में पार्टी आयोजक, फार्म हाउस मालिक, सोशल मीडिया प्रमोटर और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोग शामिल हैं.

कैसे खुला पूरा मामला?

12 सितंबर को पुलिस को सोशल मीडिया पर 'Aparichit Club Present' नाम से वायरल एक पोस्टर की जानकारी मिली. पोस्टर में साफ तौर पर लिखा था कि पार्टी 21 सितंबर को दोपहर 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलेगी. इसमें फार्महाउस, पूल या पब का जिक्र था. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और केस दर्ज किया.

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?

पार्टी आयोजकों पर धारा 4 (स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम), धारा 67 (आईटी एक्ट) और धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर साइबर विंग ने सोशल मीडिया की मदद से आरोपियों की पहचान की और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना

मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की शह के ऐसे आपत्तिजनक आयोजन संभव ही नहीं. यह पूरा मामला बीजेपी की 'नग्न सोच' को उजागर करता है.' वहीं, बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की पार्टियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पोस्टर में क्या लिखा था?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टरों में युवाओं को ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे आकर्षक नामों से बुलावा दिया जा रहा था. इन पोस्टरों में पार्टी की तारीख, समय के साथ शराब और ड्रग्स परोसे जाने का भी संकेत था. न्यूड पार्टी में लोग कपड़ों के बिना शामिल होते हैं और इसे एक तरह का ‘फ्री एक्सप्रेशन’ माना जाता है. पश्चिमी देशों में इस तरह के आयोजन आम होते हैं, लेकिन भारत में इन्हें लेकर कोई कानूनी मान्यता नहीं है. यहां ऐसे आयोजन कानून और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ माने जाते हैं.

समाज और पुलिस से कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापन फैलाने वालों की गहन जांच होनी चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में रायपुर की एक इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार हुई थी. वह क्लब, पब और फार्महाउस पार्टियों में नशा सप्लाई करती थी. अब इस न्यूड पार्टी विवाद के बाद ड्रग एंगल की भी जांच की जा रही है.

अगला लेख