राजस्थान में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, आतंकी फंडिंग नेटवर्क से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार; मदरसा फंडिंग से जुड़ी मिली रसीदें

जोधपुर में पकड़े गए मौलवी अयूब के बेटे याकूब ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सादी वर्दी में करीब 20 से 22 लोग उनके घर पहुंचे और सो रहे अयूब को उठा ले गए. उन्होंने घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए और एक कमरे को सील कर दिया.;

( Image Source:  X : @nidhisj2001 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

राजस्थान में एटीएस (Anti-Terrorist Squad) और एनआईए (National Investigation Agency) ने मिलकर आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. यह कार्रवाई शुक्रवार तड़के सुबह राज्य के पांच जिलों में एक साथ की गई. इस दौरान एटीएस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें तीन मौलवी और दो अन्य युवक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी के तार एक इंटरनेशनल  टेररिस्ट आर्गेनाइजेशन के फंडिंग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की सूचना और इंटेलिजेंस ब्यूरो की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान एटीएस की टीमों ने जोधपुर, जालौर के सांचौर, करौली और जयपुर सहित पांच जिलों में एक साथ छापेमारी की. सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में जोधपुर से दो, सांचौर और करौली से एक-एक और जयपुर से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

आतंकी संगठनों से फंडिंग के सबूत

एटीएस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों मौलवियों के पास से कई अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और फंडिंग से जुड़ी रसीदें बरामद हुई हैं.  प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये मौलवी अलग-अलग मदरसों में रहते थे और वहीं से आतंकी संगठनों के संपर्क में थे. जोधपुर के चौखा इलाके में 'अरेबिया मदरसा' चलाने वाला मौलवी अयूब गफ्तार मूल रूप से पीपाड़ का निवासी है. उस पर आरोप है कि वह आतंकी संगठनों से फंडिंग लेता था और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को भड़काने का काम करता था. 

दो सगे भाई भी गिरफ्तार

पकड़े गए मौलवियों में मसूद और उस्मान नाम के दो सगे भाई भी शामिल हैं. मसूद जोधपुर के पीपाड़ इलाके के एक मदरसे से जबकि उस्मान जालौर जिले के सांचौर से पकड़ा गया. दोनों भाई लंबे समय से मदरसों में अध्यापन कार्य करते थे. तीनों मौलवियों के पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनसे यह पुष्टि होती है कि वे किसी विदेशी आतंकी संगठन से संपर्क में थे. 

कई घंटे चली पूछताछ

एटीएस और एनआईए की टीमों ने जोधपुर और जालौर में कार्रवाई के बाद दोपहर में करौली जिले के ढोलीखार मोहल्ले से जुनैद नामक युवक को भी हिरासत में लिया. वहीं, जयपुर से पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है. सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है और उनके मोबाइल फोन व डिजिटल डिवाइसों की जांच की जा रही है.

पिता को नींद से उठाकर ले गए

जोधपुर में पकड़े गए मौलवी अयूब के बेटे याकूब ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सादी वर्दी में करीब 20 से 22 लोग उनके घर पहुंचे और सो रहे अयूब को उठा ले गए. उन्होंने घर से कुछ दस्तावेज जब्त किए और एक कमरे को सील कर दिया. इससे पहले गुरुवार देर रात भी कुछ लोग मदरसे के आसपास घूमते दिखे थे और पिताजी के बारे में पूछताछ कर रहे थे. राजस्थान एटीएस के महानिरीक्षक (IG) विकास कुमार ने बताया कि टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है. उनके खिलाफ प्राप्त दस्तावेजों और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. 

Similar News