पाकिस्तान की जेल में प्यार, फिर महिला से मिलने के लिए बॉर्डर पार करने की कोशिश; पकड़ा गया आंध्र प्रदेश का युवक
आंध्र प्रदेश के एक युवक को बीकानेर बॉर्डर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान जाना चाहता था. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था. जिससे युवक को पाकिस्तान की जेल में प्यार हो गया था.;
राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला सेक्टर में शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बीटेक स्नातक युवक को उस समय हिरासत में ले लिया जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान जाने का प्रयास कर रहा था. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम निवासी इस युवक ने पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध परिस्थितियों में सीमा की ओर बढ़ रहे युवक की गतिविधियों ने सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों को सतर्क कर दिया, शुरुआती पूछताछ के बाद उसे खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां विभिन्न एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया युवक
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत वेदम शुक्रवार दोपहर खाजूवाला में बस से उतरे और सीधे अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ने लगे. सेना शिविर चक 17 के पास तैनात सैनिकों को उनका व्यवहार संदिग्ध लगा और उन्होंने तुरंत उन्हें रोक लिया. इसके बाद प्रशांत को पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्रेमिका से मिलने जा रहा था युवक
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक खाजूवाला पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरजीत चावला ने बताया कि पूछताछ में प्रशांत ने दावा किया कि उसके पाकिस्तान की जेल में एक महिला से प्यार हो गया था, जो वहां दूसरी जेल में बंद थी. उससे मिलने ही प्रशांत बॉर्डर पार करके पाकिस्तान जाना चाहता था.
2017 में भी कर चुका है सीमा पार
जांच अधिकारियों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है. अप्रैल 2017 में प्रशांत कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. बाद में वह वहां की जेल में बंद रहा और 2021 में पाकिस्तान ने उसे भारतीय अधिकारियों को वापस सौंप दिया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत बीटेक स्नातक है और अफ्रीका व चीन सहित कई देशों में नौकरी कर चुका है. उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जांच में कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं.
खुफिया एजेंसियों की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, प्रशांत को वर्तमान में खाजूवाला में एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, जहां विभिन्न खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मामला केवल प्रेम-प्रसंग का है या इसके पीछे जासूसी जैसी कोई बड़ी साजिश है. अधिकारियों ने यह भी बताया है कि आंध्र प्रदेश में उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, और उसका भाई अधिकारियों की सहायता के लिए खाजूवाला पहुंचने के लिए रवाना हो चुका है.