गर्मी की छुट्टी में नानी के घर आए बच्चों के साथ हादसा! अजमेर में पानी के 11 फीट गड्डे में गिरने से मासूमों की मौत

Ajmer News: अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित दौरा रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चे रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित एक गहरे पानी से भरे खड्डे में गिर गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई.;

( Image Source:  meta ai )

Ajmer News: राजस्थान के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पड़ी हुई है. बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलते-कूदते नजर आ रहे हैं. अब अजमेर जिले में दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. दरअसल रामगंज थाना क्षेत्र में दौराई रेलवे स्टेशन की रेल लाइन के पास एक पानी का गड्ढा था, जिसकी गहराई 11 फीट थी. इसी में दोनों बच्चे गिर गए और उनकी जान चली गई.

जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक बच्चे गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के घर आए थे, लेकिन बेचारों की जान चली गई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम परसा हुआ है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और गांव वालों ने लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया है.

कैसे हुआ हादसा?

दोनों बच्चे कई घंटों से साथ में खेल रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. बच्चे नहाने के लिए जैसी ही पानी के गड्ढे में उतरे उनका पैर फिसल गया और वह गहराई में जा पहुंचे. इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया और पूरा गांव इकट्ठा हो गया. ग्रामीणों ने दोनों मृतकों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

1 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

बच्चों को पानी गड्ढे से निकालने के लिए ग्रामीण करीब एक घंटे तक कोशिश करते रहे. बड़ी मुश्किल के बाद झाड़ियों में फंसे होने पर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. बता दें कि मृतक की पहचान 13 साल के भगवानगंज निवासी प्रिंस और गुगरा निवासी रुद्रा के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. उन्होंने हादसे का कारण प्रशासन की लापरवाही को बताया. एक ने कहा, गांव में जाने का यह मुख्य रास्ता है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.

पटरी पार करते 2 बहनों की मौत

इससे पहले सुंदर नगर के पास रेल की पटरियां पैदल पार करने वाली दो बहनों मौत हो गई. वह ट्रेन की चपेट में आ गई थीं. छोटी बहन की जान घटनास्थल पर ही हो गई थी. वहीं बड़ी बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Similar News