खाटू श्याम मंदिर के बाहर युवक ने भीख मांगकर कमाए इतने रुपये, यूजर्स बोले-असली में बना दो भिखारी | Video Viral
इस वीडियो पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसे मजाक और प्रयोग के रूप में देख रहे हैं तो कुछ इसे गलत ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के वीडियो असली भिखारियों का मजाक उड़ाते हैं, जिनकी जिंदगी पहले से ही संघर्षों से भरी होती है.;
सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर दिन कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है. सुबह से शाम तक न जाने कितने लाखों लोग वीडियो और फोटो शेयर करते हैं, जिनमें से कुछ ही पोस्ट इतने खास होते हैं कि रातों-रात वायरल हो जाते हैं. ऐसे वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बनते हैं, बल्कि कई बार सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
यह वीडियो राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक नजर आता है, जो कैमरे के सामने खड़े होकर कहता है कि वह आज यह देखना चाहता है कि मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांगने पर कितने पैसे मिल सकते हैं. इसके बाद वह अपनी शर्ट को फाड़ देता है और ऐसा रूप बना लेता है जिससे लोग उसे एक साधारण भिखारी समझ लें.
भीख मांग के कमाएं 4,500 रुपये
हाथ में कटोरा लेकर वह राहगीरों के पास जाकर भीख मांगना शुरू कर देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर में दर्शन करने आए कई लोग बिना किसी शक के उसे पैसे दे देते हैं. कुछ समय बाद वह मंदिर के बाहर बोरा बिछाकर बैठ जाता है और बाकायदा भिखारी की तरह लोगों से पैसे मांगने लगता है. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक बताता है कि उसने केवल एक ही दिन में भीख मांगकर 4,500 रुपये इकट्ठे कर लिए. यह सुनकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ऐसे लोगों को भिखारी बना दें
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा गया है- आने वाले समय में अगर मुझे ऐसा करते देखो तो हैरान मत होना.' इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के खूब कॉमेंट्स आए है. एक यूजर ने लिखा, 'अगर रोज़ 4,500 रुपये मिलते हैं, तो महीने में 1 लाख 35 हजार हो जाएंगे.' दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कैमरामैन हमेशा अदृश्य क्यों होता है?.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'IT नॉलेज के बिना सालाना 16.2 लाख रुपये कमा लेगा.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह, नया आइडिया आ गया.' वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ;भगवान ऐसे लोगों को असली का भिखारी बना दें.'