पत्नी की हत्या कर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स, राजस्थान में साली के घर जाते-जाते रास्ते में झगड़े के बाद खौफनाक वारदात...

Dungarpur News: 16 अप्रैल को बबली और बक्सी के बीच लड़ाई हुई थी. तभी गुस्से में बबली ने कहा, मुझे मेरी बहन के घर छोड़ दो. फिर उसने रास्ते में दोनों फिर लड़ पड़े और गुस्से में व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. बबली अपने मायके में रहती थी, लेकिन लड़ाई खत्म करने वह वापस पति के साथ रहने आई. शनिवार (19 अप्रैल) को वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका लाश कुएं में है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Nov 2025 5:59 PM IST

Dungarpur News: रोजाना रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबरों ने समाज का सच सामने लाकर रख दिया है. पति-पत्नी एक-दूसरे को ही मौत के घाट उतार रह रहें. अब राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का मर्डर करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया और बात को छिपा कर रखा.

जानकारी के अनुसार, व्यक्ति अपनी पत्नी को साली के घर छोड़ने जा रहा था. रास्ते में ही उसने महिला को मार डाला. उसने दो दिनों तक किसी को वारदात के बारे में नहीं बताया फिर तीसरे दिन खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रास्ते में की पत्नी की हत्या

एसआई चंदूलाल ने इस मामले के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सदन थाना इलाके में रहने वाला बक्सी डामोर की बबली डामोर (38) से 18 साल पहले शादी हुई थी. दोनों का जवान बेटा हरीश (17) भी है. शादी के बाद दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. इसलिए वह 12 सालों से अलग रहने लगे. बबली अपने मायके में रहती थी, लेकिन लड़ाई खत्म करने वह वापस पति के साथ रहने आई.

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

16 अप्रैल को बबली और बक्सी के बीच लड़ाई हुई थी. तभी गुस्से में बबली ने कहा, मुझे मेरी बहन के घर छोड़ दो. फिर उसने रास्ते में दोनों फिर लड़ पड़े और गुस्से में व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. उसने बबली के सिर को पत्थरों से कुचल दिया और घर से कुछ दूरी पर 50 फीट सूखे कुएं में फेंक दिया.

पुलिस के सामने किया सरेंडर

पत्नी को मारकर और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के बाद बक्सी अपने घर चला गया. तीन दिनों तक किसी को कुछ नहीं पता चला कि बबली कहां है और कहां नहीं. शनिवार (19 अप्रैल) को वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसका लाश कुएं में है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव की तलाश शुरू कर दी और बक्सी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद परिजन में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बक्सी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Similar News